/mayapuri/media/post_banners/ff27dfef54174b697fad45d610478145fcf68a38ef4b99267f84c063266e782c.jpg)
Zeenat Aman And Dev Anand Relation : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा और फिल्म निर्माता जीनत अमान अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं.जीनत फिलहाल 72 वर्ष की हो चुकी हैं. अन्य सेलेब्रिटी की तरह वह भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैे.अक्सर वह इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती हैं और साथ ही कैप्षन के साथ स्टोरी भी बताती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर देव आनेद के साथ स्टोरी शेयर किया.
देव साहब की फिल्म से बनी स्टार
https://www.instagram.com/p/CrdY-DXtESa/
जीनत अमान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ता कि जब वो पहली बार मुंबई आई थी तब वो भी बाकी लोगो की तरह सपना लेकर आई थी की वो भी स्टार बनेंगी. 1970 की बात शेयर करते हुए जीनत बताती हैं कि इंडस्ट्री में जब उन्हें जब अच्छा काम नहीं मिल रहा था तब वो वापस अपनी माँ के साथ जा रही थी लेकिन उसी समय उन्हें फिल्म हलचल ऑफर हुई थी. हालांकि उस समय मूवी में उनका रोल काफी कम था . लेकिन फिल्म ख़तम होने के बाद वो वापस काठमांडू जा रही थी.
देव साब और उनकी नवकेतन टीम उस समय हरे रामा हरे कृष्णा के लिए कास्टिंग कर रहे थे. उन्होंने जीनत अमान को कास्टिंग के लिए रोक लिया था और फिर स्क्रीन टेस्ट के लिए उन्हें रुकने के बोला गया. देव आनंद के रिक्वेस्ट पर वो वापस रुकी और फिल्म की शूटिंग की. फिल्म रीलिज हुई और सुपर हिट रही. इसके बाद तो जीनत स्टार बन गई थी.
दोनों के बीच हुई थी गलतफहमी
https://www.instagram.com/p/Crf7iaStftt/
जीनत आगे शेयर करती हैं "
"वैसे भी, देव साहब अच्छे रोल में थे। उनके साथ काम करना सहज और आनंदमय था। वह रचनात्मक ऊर्जा के स्रोत थे, और मुझे उनका मार्गदर्शन पाकर खुशी हुई। उनके लिए मुझे एक अनुबंध में बांधना आसान होता, लेकिन उनकी कृपा थी कि उन्होंने कभी इसका सुझाव भी नहीं दिया। इस प्रकार मुझे अपने पंख फैलाने का मौका दिया। हमने डार्लिंग, डार्लिंग और कलाबाज़ जैसे अन्य निर्देशकों द्वारा बनाई गई कई फिल्मों में भी एक साथ अभिनय किया। मेरा करियर फलफूल रहा था, नए प्रस्ताव आ रहे थे, लेकिन अफसोस, इनमें से एक ने देव साहब और मेरे बीच पहली और एकमात्र गलतफहमी पैदा कर दी..."
/mayapuri/media/post_attachments/8169c537bb739d8a73c97784e9baf60d6c9ea56f1849aae2122939889db649f9.jpg)
पोस्ट पर अनुराग कश्यप (anurag kashyap) कमेन्ट करते हैं " इस कहानी से प्यार है .. और देव साब को इस उद्योग में और आपके लिए बहुत सारे लोगों को लाने के लिए धन्यवाद" आगे यूज़र ने कमेन्ट किया " यह दिल को छू लेने वाला है। देव साहब ने अपने सभी साक्षात्कारों में आपको हमेशा प्यार से याद किया! हमें आपको देने के लिए हम सभी उनके आभारी हैं" आगे एक और फेन ने टिपण्णी की " कृपया किताब लिखें... आप कितने शानदार कहानीकार हैं!!! आप अपने व्यक्तित्व और व्यक्ति के विस्मय में हैं! ढेर सारा प्यार".
/mayapuri/media/post_attachments/62fad33bfc0abab171103eb2c028af0137c97d668b0aa1e0d174e17cff0e1959.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)