फिल्म Bajirao Mastani के लिए मेकर्स की पहली चॉइस थी ये एक्ट्रेस

author-image
By Preeti Shukla
New Update
फिल्म Bajirao Mastani के लिए मेकर्स की पहली चॉइस थी ये एक्ट्रेस

Bajirao Mastani: संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) हमेशा अपनी फिल्मो में एक अलग कंटेंट लेकर ऑडियंस को एकदम प्रभावित कर देते हैं. कई बार उनकी फिल्मो को आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है. आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने अपने करियर की शुरुआत विधु विनोद चोपड़ा के साथ शुरू की थी. फिल्म ब्लैक (black)के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था. बाजीराव मस्तानी (bajirao mastani), संजय लीला भंसाली की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. लेकिन फिल्म की कास्ट को लेकर काफी समय तक लीड रोल फाइनल नहीं हो पा रहे थे. आइये जानते हैं कों कों था लीड रोल की लिस्ट में : 

रिपोर्ट्स की अगर माने तो फिल्म तेरे नाम की सफलता के बाद भूमिका चावला bhumika chawla) के नाम भी लीड रोल के लिए सामने आ रहा था. लेकिन भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू में शेयर करते हुए बताया कि वह फिल्म के लुक टेस्ट के लिए भी रेडी हो चुकी थी. लेकिन लुक टेस्ट के दौरान उनकी साड़ी पर घी और तेल गिर जाने की वजह से हलकी सी आग लग गई थी. दरअसल शूट के लिए उन्हें साड़ी पहनकर हाथो में दिया लेकर फोटोशूट करवाना था लेकिन वो इंसिडेंट होने की वजह से चीज़े आगे नहीं बढ़ पाई.

आपको बता दें कि कॉफी विद करण (kofee with karan) के शो में भी संजय लीला भंसाली रिविल किया  कि फिल्म के लिए वो 'हम दिल दे चुके सनम' (hum dil de chuke sanam) कपल्स सलमान खान (salman khan) एंड ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) को फिल्म में लेना चाहते थे. लेकिन दोनों के बीच पर्सनल इशू के चलते संजय दोनों को फिल्म में नहीं ले पाए. हालांकि अंत में संजय लीला भंसाली को बाजीराव मस्तानी के लिए रणवीर सिंह (ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) को लीड रोल के लिए लेना पड़ा. 

संजय लीला भंसाली के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी अगली फिल्म सलमान खान के साथ होगी. फिल्म का नाम है 'इंशाअल्लाह' (इंशा inshaallah). फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे. थिएटर्स में मूवी 5 जून को लगेगी. इसके अलावा संजय फिल 'मन बेरागी' (mann bairagi) को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म गुस्ताखियां (gustakhiyaan) और 'बैजू बावरा' (baiju bawra) भी उनकी फिल्में जल्द  ही इसी साल रिलीज होंगी. 

Latest Stories