रितेश देशमुख और जेनेलिया ने अंगदान करने का लिया संकल्प, बोले - 'सबसे अच्छा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं...'
बुधवार को पूरे देश में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अलग-अलग अंदाज में डॉक्टरों को सलाम किया है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने डॉक्टर्स डे पर बड़ी घोषणा की है। जिसकी वजह से उनके फैंस सहित हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस मौके पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने बेहद अच्छी पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Source - Instagram
इस बारे में दोनों ने एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा , 'रितेश और मैं लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से इसे कर नहीं सके। आज डॉक्टर्स दिवस के मौके पर हम अपने ऑर्गन्स को दान करने का संकल्प लेते हैं। हमें प्रेरणा देने के लिए हम डॉक्टर नोजर शेरियर और फोग्सी को धन्यवाद देते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा , 'सबसे अच्छा उपहार जो आप किसी को दे सकते हैं, वह है 'जीवन का उपहार'। हम आप सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने और जीवन बचाने की प्रतिज्ञा लेने और अंगों को दान करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील करते हैं।'
लोगों से भी की अपील
इस वीडियो में रितेश देशमुख कहते हैं, 'हाय दोस्तों, 'मैंने और जेनेलिया ने इस बारे में बहुत बार सोचा, बहुत बार चर्चा भी की, पर दुर्भाग्यवश अब तक कह नहीं पाए, लेकिन आज एक जुलाई को हम यह कहना और आपको बताना चाहते हैं कि हम लोगों ने एक संकल्प लिया है। हमने अपने ऑर्गन्स दान करने का फैसला लिया है।'
वहीं जेनेलिया कहती हैं, 'हां हमने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है और हमारी नजर में जिंदगी के उपहार से बेहतर कोई और उपहार है ही नहीं। इसलिए मैं आप सबसे भी निवेदन करना चाहती हूं, कि यदि आपको भी लगता है कि ये आपकी तरह का दान हो सकता है तो कृपया वहां जाएं और इसका संकल्प लें, जैसे कि हमने लिया है।' जेनेलिया और रितेश देशमुख के इस वीडियो को उनके फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Video: सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे का वो गाना, जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ