अब्दुल कभी रघु राम और राजीव के थे ड्राइवर...फिर मेहनत से बने प्रोडक्शन हेड
टेलीविज़न होस्ट, प्रोड्यूसर, अभिनेता और रोडीज़ फेम रघु राम को तो आप जानते ही होंगे। दो दिन पहले ही इनके एक खास दोस्त अब्दुल रौफ की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। गुरूवार को अब्दुल ने आखिरी सांस ली। वहीं रघु राम इस ख़बर से काफी दुखी हैं और अब उन्होने एक इमोशनल नोट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
साथी को खोकर दुखी हैं रघु
रघु अपने दोस्त के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं। लिहाज़ा अपने दुख को उन्होने शब्दों में पिरोया है। उन्होने बहुत ही इमोशनल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होने लिखा -
पहले रघु राम के ड्राइवर थे अब्दुल रौफ
साल 2009 में रघु राम के ड्राइवर के तौर पर अब्दुल रौफने नौकरी की। लेकिन उनमें कुछ करने का जज्बा था, उनके सपने बड़े थे। लिहाज़ा वो प्रोडक्शन हाउस में कई शोज़ से जुड़े और फिर Monozygotic प्रोडक्शन के हेड बन गए। यानि अब्दुल ने अपने मेहनत से अपनी किस्मत को भी बदल दिया।
राजीव ने भी अब्दुल के साथ तस्वीर शेयर कर दी उन्हें श्रद्धांजलि
रघु राम के भाई राजीव लक्ष्मण ने भी अब्दुल रौफ के साथ लद्दाख में खींची गई एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। और साथ ही राजीव ने उनके बारे में कुछ लिखा भी है -
आरआईपी अब्दुल भाई। मेरे कॉमरेड। हमारी यात्रा एक साथ लंबी रही है। आप मेरी कंपनी में एक ड्राइवर से प्रोडक्शन हेड तक बढ़े। सहकर्मी से लेकर दोस्त तक। आपके दिल की पवित्रता, कार्य के प्रति ईमानदारी और मित्रता ने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। दुख की बात है कि हमारी एक साथ की यात्रा यहां खत्म हुई। यह तस्वीर एक साल से भी कम पुरानी है। हम लद्दाख में थे। हमेशा के लिए प्यार, भाईजान।
रघु राम और राजीव दोनों रोडीज़ में आ चुके हैं नज़र
आपको बता दें कि दोनों सेलेब्स जुड़वा भाई हैं। और रोडीज़ में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों एक साथ अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खान में नज़र आए थे जो साल 2010 में रिलीज़ हुई थी।
और पढ़ेंः युवा फिल्म / एक दशक तक अनुराग कश्यप और अभिषेक बच्चन ने नहीं की थी बात, पढ़ें ऐसे ही अनसुने किस्से