रोबोट एरिका 530 करोड़ की हॉलीवुड फिल्म में निभाएगी मुख्य भूमिका By Sangya Singh 29 Jun 2020 | एडिट 29 Jun 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रोबोट एरिका देखने में 23 साल की महिला की तरह लगती है आर्टिफिशल इंटेलिजेंट ह्यूमनॉइड रोबोट एरिका को बड़े बजट की हॉलिवुड फिल्म 'b' में लीड रोल मिला है। इस साइंस-फिक्शन मूवी का बजट 70 मिलियन डॉलर (करीब 530 करोड़ रुपये) है। आपको बता दें कि रोबोट एरिका दिखने में बिल्कुल इंसानों जैसी ऐंड्रॉयड ऐक्ट्रेस लगती है। इस फिल्म में वो एक जेनेटिकली मॉडिफाइड सुपरह्यूमन का किरदार निभा रही है। जानकारी के मुताबिक, एरिका ने इस फिल्म के लिए अपना पहला सीन पिछले साल जापान में शूट किया था। बताया जा रहा है कि बाकी की फिल्म अगले साल शूट की जाएगी। AI पावर्ड ये ऐंड्रॉयड रोबॉट एरिका देखने में 23 साल की महिला की तरह लगती है। एरिका एक रोबोट है और उसके पास जीवन के अनुभव नहीं बता दें कि ये खुद से चल तो नहीं सकती, लेकिन ये अपनी गर्दन को झुका सकती है, पलकें झपका सकती है, अच्छा स्पीच दे सकती है और कई सारे इंफ्रारेड सेंसर्स की मदद से लोगों की पहचान भी कर सकती है। एरिका को सिल्वर स्क्रीन पर लॉस एंजिलिस की कंपनी लाइफ प्रॉडक्शन लेकर आ रही है। एरिका को इस रोल के लिए तैयार करने में मेकर्स को मेहनत करनी पड़ी। लाइफ प्रॉडक्शन के फाउंडर सैम ने हॉलिवुड रिपोर्टर को बताया, 'ऐक्टिंग के दूसरे तरीकों में ऐक्टर्स अपने खुद के अनुभवों के किसी रोल को प्ले करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एरिका के मामले में ऐसा नही है। एरिका एक रोबॉट है और उसके पास जीवन के अनुभव नहीं हैं।' एरिका को दुनिया का सबसे खूबसूरत ऐंड्रॉयड माना जाता है सैम ने आगे बताया कि एरिका में मोशन और इमोशन्स जगाने के लिए उनकी टीम को कई वन-ऑन-वन सेशन के जरिए ट्रेनिंग देनी पड़ी। रोबोट एरिका का पब्लिक डेब्यू साल 2015 में हुआ था। इसे जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के रोबोट साइंटिस्ट हिरॉशी इशीगूरो में डेवेलप किया था। एरिका को दुनिया का सबसे खूबसूरत और इंसानों जैसा ऐंड्रॉयड माना जाता है। ये भी पढ़ें- करण जौहर का पक्ष लेने पर कंगना रनौत की टीम ने स्वरा भास्कर को कहा चापलूस #Hollywood Movie #AI robot #AI robot Erica #artificial intelligent robot #Robot #robot in hollywood film #रोबोट एरिका हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article