/mayapuri/media/post_banners/9f26fb2091355787d5eeccc0fcb54356fcd6c2afe69ad8523c7c325a30143169.jpeg)
रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में लार्जर देन लाइफ हीरोज़ रखने के लिए मशहूर हैं. 2011 में आई अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम की कामयाबी के बाद उन्होंने सिंघम का यूनिवर्स ही बना दिया जिसमें सिंघम के बाद, सिंघम 2, रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा और अब अक्षय कुमार केन्द्रित सूर्यवंशी आने वाली है./mayapuri/media/post_attachments/51fb44ba21e9f204fd45014d1989e59693e08e99770577c6b5cb424d8708928d.jpg)
सिंघम और सिंघम 2 जहाँ सुपरहिट हैं, वहीं 2018 में आई सिम्बा भी औसत से अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है. सिम्बा के अंत में ही सूर्यवंशी की झलक दिखा दी थी और दर्शक तबसे ही इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी है कि रिलीज़ ही नहीं हो पा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/4edd31e415c108729e4f09e5512e9cf36d0549bb82987ddf4fad805be00a89fe.jpg)
2020 मार्च से रिलीज़ डेट बढ़ते-बढ़ते अब 2021 दिवाली तक पहुँच गयी है.
सोशल मीडिया पर इस बार रिलीज़ डेट आने पर जम कर ट्रोल बन रहा है. लोग हँसी हँसी में बता रहे हैं कि जैसे पहली बार रिलीज़ डेट आने पर पहला लॉकडाउन लगा था, दूसरी रिलीज़ डेट आई तो दूसरा लॉकडाउन लग गया, अब तीसरी रिलीज़ डेट आ गयी है, सब लोग वैक्सीन लगवा लो जल्दी-जल्दी, कहीं इस बार भी लॉकडाउन न लग जाए./mayapuri/media/post_attachments/06dfcba90f7f1d40b5a0a89169bf6ea3a45cb73a8184aa0303056be7ee01acd2.jpeg)
वैसे अक्षय कुमार इस बीच एक फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी पर तो एक फिल्म ‘बेलबॉटम’ सिनेमा हॉल में रिलीज़ कर चुके हैं. आने वाले दिनों में भी अक्षय कुमार के पास बहुत सी फिल्में हैं जो शायद सिनेमा हॉल के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ हों.
साथ ही अब इस दिवाली पर ये भी देखना इम्पोर्टेन्ट होगा कि क्या 2020 में जैसा क्रेज़ था ऐसा अब दोबारा हो पायेगा?
/mayapuri/media/post_attachments/a48d022948713cd39f07736e4d06e6047a0ad9bd838fa7fcd7a9bdf8cf5bdc23.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)