Sooryavanshi Date Announcement : 27 मार्च नहीं बल्कि इस तारीख को रिलीज़ होने जा रही है रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) की अगली यूनिवर्स कॉप मूवी ‘सूर्यवंशी’(Sooryavanshi) का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से है। और अब खुशखबरी ये है कि इस फिल्म के लिए लोगों को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पडेगा। क्योंकि फिल्म की रिलीज़ को प्री पोन कर दिया है। ‘सूर्यवंशी’ की नई तारीख का ऐलान(Sooryavanshi Date Announcement) करते हुए बताया गया है कि अब अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी। जबकि पहले ये मूवी 27 मार्च, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी(Akshay Kumar tweets)
खुद फिल्म में सूर्यवंशी बने अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होने ट्वीट कर बताया है कि 24 मार्च को सूर्यवंशी रिलीज़(Sooryavanshi Date Announcement) हो रही है। इस फिल्म में सूर्यवंशी अक्षय कुमार के साथ-साथ सिंघम और सिंबा की भी झलक दिखाई देगी। क्लाइमेक्स में तीनों मिलकर विलेन का खात्मा करते दिखाई देंगे।
यू ट्यूब पर भी डाला गया है वीडियो
वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी इसको लेकर एक वीडियो जारी की है। जिसमें नई तारीख और समय सभी के बारे में बताया गया है। सूर्यवंशी 24 मार्च की शाम(Sooryavanshi Date Announcement) को रिलीज़ की जाएगी। अगले दिन गुड़ी पाड़वा है और उसका फायदा भी फिल्म को ज़रूर मिलेगा। इस वीडियो में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन तीनों ही नज़र आ रहे हैं और नई डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर रहे हैं। वहीं खास बात ये है कि 24 मार्च की शाम से भारत के सभी सिनेमाघरों में 24 घंटे फिल्में दिखाई जानी शुरू हो जाएंगी। यानि आप किसी भी वक्त हॉल में फिल्म देख सकेंगे। इससे पहले रात को केवल एक ही शो होता था।
रोहित शेट्टी की चौथी यूनिवर्स कॉप मूवी है सूर्यवंशी
आपको बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की चौथी यूनिवर्स कॉप मूवी है। इससे पहले वो ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न’ और ‘सिंबा’ बना चुके हैं। जो काफी सफल फिल्में रहीं। इन्होने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। सिंघम व सिंघम रिटर्न में जहां अजय देवगन लीड रोल में नज़र आए थे तो वहीं सिंबा में रणवीर सिंह ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। वहीं अब इस चौथी कॉप स्टोरी बेस्ड मूवी में अक्षय कुमार नज़र आएंगे। जिसकी नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट(Sooryavanshi Date Announcement) कर दी गई है। इससे पहले भी अक्षय कुमार कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा चुक हैं तो बेबी और नाम शबाना में वो एक स्पाई एजेंट की भूमिका में भी नज़र आ चुके हैं।