आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं एक्टर रोनित रॉय, घर का सामान बेचकर चला रहे काम

author-image
By Sangya Singh
New Update
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं एक्टर रोनित रॉय, घर का सामान बेचकर चला रहे काम

5 महीनों से रोनित रॉय को नहीं मिला कोई काम

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन से बहुत से लोगों को आर्थिक रुप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, खबर है कि बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय भी लॉकडाउन की वजह से इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। रोनित रॉय ने बताया कि 5  महीनों से उनके पास कोई काम नहीं है और उनकी कमाई का जरिया बंद है। जिसकी वजह से उन्हें अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए अपने घर सामान बेचना पड़ रहा है।

घर का सामान बेच रहे हैं रोनित

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय ने बताया, 'जनवरी से मेरी आमदनी बंद हो गई है। मेरा एक छोटा सा बिजनेस है, और वो भी मार्च से बंद है। अब मेरे पास जो भी है, उसे बेचकर मैं 100 परिवारों को सपोर्ट कर रहा हूं, जो मुझ पर निर्भर हैं। मैं बहुत अमीर आदमी नहीं हूं लेकिन, मैं ये कर रहा हूं। वहीं,  प्रोडक्शन हाउस जिनके बड़े ऑफिस हाईवे में दो किमी की दूरी से भी दिखाई देते हैं, उन्हें भी एक्टर्स के लिए कुछ करना चाहिए।'

लॉकडाउन के दौरान टीवी एक्टर के सुसाइड पर दुख जताते हुए रोनित रॉय ने कहा, सुसाइड करना किसी भी समस्या का हल नहीं है। मैंने भी अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है, लेकिन इतना बड़ा कदम नहीं उठाया। मुझे पता है कि कई लोग इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस को समझना होगा कि सभी लोग उनकी टीम से जुड़े हुए हैं। इस वक्त हर किसी का काम बंद पड़ा है। उन्हें आप अलग से भले ही पैसे न दें, लेकिन जिनका पैसा बनता है उनको तो मिलना चाहिए।'

90 दिन बाद मिलती है किसी भी शो की पेमेंट

रॉनित ने ये भी बताया कि ‘जब आप कोई भी शो साइन करते हैं, तब कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि इसका पेमेंट आपको 90 दिन बाद मिलेगा। ये हमारी इंडस्ट्री का पेमेंट रूल है। इसमें किसी की ग़लती नहीं है। अगर आप इस रूल से सहमत नहीं हैं, तो आप कॉन्ट्रेक्ट साइन ही मत करिए और शो में काम करन से मना कर दीजिए।’

ये भी पढ़ें-  सलमान खान ने सतीश कौशिक की फिल्म कागज के लिए पढ़ी एक बेहतरीन कविता

Latest Stories