/mayapuri/media/post_banners/48c414e1fb6a43593cb7d0eaa05e8ce7403d6e4519a241ade53b3a6342c41b6a.jpg)
धमाकेदार है RRR का मोशन पोस्टर
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में पीएम मोदी ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। कोरोना के कहर से बचने के लिए 19 मार्च से फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग भी कैंसिल कर दी गई है। जिसका फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह से सपोर्ट कर रही है। घर में रहते हुए सेलेब्स के लिए फैंस से कनेक्ट रहने का एकमात्र जरिया अब सोशल मीडिया ही रह गया है। इसके जरिए वो अपने काम और पर्सनल लाइफ की अपडेट फैंस को लगातार दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन की आने वाली फिल्म RRR का मोशन पोस्टर और टाइटल लोगो आज रिलीज कर दिया गया है।
आलिया भट्ट और अजय देवगन भी आएंगे नज़र
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर RRR का मोशन पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं, वहीं अजय देवगन फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे। फिल्म में आलिया, राम चरण के अपोजिट दिखेंगी। इस फिल्म से आलिया साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। आलिया पहली बार राजामौली के साथ काम कर रही हैं।
RRR का मोशन पोस्टर आपको काफी एक्साइटेड कर देगा। मोशन पोस्टर में राम चरण और जूनियर एनटीआर आग और पानी के बीच दौड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मोरिस नजर आएंगी। इसमें उनके किरदार का नाम जेनिफर होगा।
पोस्टर में दिखे रामचरण और जूनियर NTR
आपको बता दें, कि एसएस राजामौली की RRR एक पीरियड एक्शन फिल्म है। जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिलहाल, RRR का मोशन पोस्टर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म भी जबरदस्त होगी।
ये भी पढ़ें- कैसे खत्म होगा कोरोना ? प्रियंका चोपड़ा ने WHO से पूछा सवाल, तो मिला ये जवाब