Birthday: अरबाज की लाइफजर्नी, मलाइका-जॉर्जिया से लेकर शूरा तक का सफर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपने तीसरे रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Arbaaz khan Biography: सलमान के भाई अरबाज की लाइफजर्नी, मलाइका और जॉर्जिया से लेकर शूरा तक का सफर

Arbaaz khan Biography: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्टर अपने तीसरे रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां आपने सही सुना अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को 56 साल की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट शूरा से दूसरी शादी की हैं. तो चलिए आज हम आप सभी को अपने आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं  अरबाज से जुड़ी कई बातें.

अरबाज़ खान का परिवार (Arbaaz khan Family) 

अरबाज खान एक भारतीय एक्टर , निर्देशक और फिल्म निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. उन्होंने कुछ उर्दू, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन सीरीज में भी अभिनय किया है. अरबाज खान के पिता का नाम सलीम खान है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी कहानीकार हैं. अरबाज खान की मां का नाम सुशीला चरक है, बाद में उन्हें सलमा खान के नाम से जाना जाने लगा. अरबाज खान के भाई का नाम सलमान खान और सोहेल खान है. वहीं इन तीनों की एक बहन भी हैं जिसका नाम अर्पिता हैं. 

अरबाज खान का करियर (Arbaaz khan career)

अरबाज खान ने साल 1996 में फिल्म 'दरार' में खलनायक की भूमिका निभाकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, जिसने उन्हें नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया. इसके बाद उन्होंने कई प्रमुख और सहायक भूमिकाओं में अभिनय किया है. एक्टर ने अरबाज खान प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में फिल्म निर्माण में कदम रखा, जिसकी शुरुआत दबंग (2010) से हुई, जिसमें उन्होंने अपने वास्तविक जीवन के भाई सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका निभाई. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक हैं. इसके लिए उन्होंने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल फिल्म पुरस्कार भी जीता. उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित रियलिटी शो पावर कपल की भी मेजबानी की. 2019 में, अरबाज खान ने क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ पॉइज़न के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया.

अरबाज खान की पहली पत्नी कौन है?

अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से साल 1998 हुई थी लेकिन मार्च 2016 में इस कपल ने अलग होने की घोषणा की और शादी के 19 साल बाद मई 2017 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. अरबाज और मलायका का एक बेटा अरहान है. इन दिनों एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज खान ने जॉर्जिया को 4 साल तक डेट किया. दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर था, अरबाज जहां 56 साल के हैं तो वहीं जॉर्जिया महज 34 साल की हैं.

अरबाज खान की दूसरी पत्नी कौन है?

अरबाज खान ने दसरी शादी 24 दिसंबर 2023 को बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान की. शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. सारी रस्में अर्पिता खान के घर पर निभाई गईं.

अरबाज खान के कितने बच्चे हैं?

अरबाज खान का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है. अरहान खान अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं. 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया.

अरबाज खान की नेटवर्थ (Arbaaz khan net worth)

अरबाज खान की नेटवर्थ की बात करें तो सुपरहिट फिल्में न देने के बावजूद भी उनकी संपत्ति करोड़ों में है. रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान की कुल संपत्ति करीब 547 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अरबाज खान की ज्यादातर कमाई फिल्मों से होती है और वह ब्रांड एंडोर्समेंटनहीं करते हैं. अरबाज खान एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Read More:

विजय वर्मा स्टारर वेब सीरज 'IC 814 The Kandahar Hijack' का टीजर आउट

Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी सना से हारने पर Ranveer Shorey ने दिया बयान

वेतन समानता के बारे में पूछे गए सवाल पर Tabu ने दिया रिएक्शन

Bigg Boss OTT 3 जीतने पर सना मकबूल ने दिया रिएक्शन, कहा, 'मैं जीतने..'

#Arbaaz khan Life journey #Arbaaz khan Biography
Latest Stories