Advertisment

'वीरगति' फिल्म में सलमान खान के साथ नज़र आई एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए अभिनेता से लगाई गुहार, मांगी आर्थिक मदद

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
'वीरगति' फिल्म में सलमान खान के साथ नज़र आई एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए अभिनेता से लगाई गुहार, मांगी आर्थिक मदद

पूजा डडवाल में दिखे हैं कोरोना के लक्षण, लेकिन टेस्ट के लिए नहीं है पैसे

1995 में सलमान खान की फिल्म वीरगति रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता के साथ बतौर हीरोईन नज़र आई थीं पूजा डडवाल। यहीं एक्ट्रेस इन दिनों सलमान ने आर्थिक मदद मांग रही है। कारण है कि उनमें कोरोना के लक्षण नज़र आए हैं लेकिन उनके पास उसका टेस्ट कराने तक के पैसे नहीं लिहाज़ा उन्होने अपने पुराने को-स्टार से मदद की गुहार लगाई है।

ठीक नहीं है आर्थिक स्थिति

वीरगति की एक्ट्रेस पूजा डडवाल के मुताबिक उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वो पहले ही 500-1000 रुपए उधार लेकर गुज़ारा कर रही हैं। इसी बीच उन्हें खांसी, सर्दी, बुखार, थकान, सांस फूलना, गले में खराश, शरीर में दर्द और स्वाद में कमी आने जैसे लक्षण खुद में नज़र आ रहे हैं। जिससे उन्हें डर है कि शायद वो कोविड 19 से संक्रमित हो चुकी हैं। उनके मुताबिक वो टेस्ट करा पाने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि टेस्ट काफी महंगा है और उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं।

सलमान से मांगी मदद

publive-image

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में पूजा डडवाल ने कहा ‘मैंने पहले भी सलमान से मदद मांगी थी और उन्होंने मेरी मदद की भी थी। उन्होंने छह से आठ महीने तक मुंबई में मेरा इलाज करवाया था और बाद में मेरे गोवा में रहने का ख्याल रखा था। आज, एक बार फिर मैं मुसीबत में हूं और सलमान खान से मदद मांग रही हूं। मैं सलमान से हर बार मदद की गुहार लगाती हूं, लेकिन सलमान के अलावा कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आता। मैं एक बार फिर मुसीबत में हूं, सलमान खान प्लीज मेरी मदद करें।

फिलहाल गोवा में हैं पूजा

इस समय अभिनेत्री गोवा में रह रही हैं। जहां वो अपना और अपने पति का ख्याल रख रही हैं। उनके घर के आसपास भी कोरोना के कई केस मिल चुके हैं। और अब एक हफ्ते से पूजा की तबीयत भी बिगड़ती जा रही है। यही कारण है कि अब उन्होने अपने को स्टार सलमान से मदद मांगी है। देखना ये होगा कि सलमान इनकी मदद के लिए फिर से आगे आते हैं या नहीं। क्योंकि जबसे लॉकडाऊन हुआ है सलमान हर किसी की मदद खुलकर कर रहे हैं। उन्होने ना केवल दिहाड़ी मजदूरों के खातों में पैसा डाला बल्कि फूड ट्रक के ज़रिए गरीबों तक राशन भी पहुंचाया है। वहीं ईद पर भी उन्होंने कई हज़ार परिवारों की मदद की थी।

और पढ़ेंः सलमान खान के परिवार पर फिल्ममेकर अभिनव सिंह कश्यप ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – ‘मुझे जान से मारने और फैमिली मेंबर्स के साथ रेप की भी धमकी मिली’

Advertisment
Latest Stories