/mayapuri/media/post_banners/783f22ea6b0c6b8e98052f387577c8c31b00afedc51bf3b60da17aa12c3c9a2f.jpg)
पिछले हफ्ते सलमान खान के घर का माहौल रौनक और सलिब्रेशन्स से भरा हुआ था। निकट के ढेर सारे मेहमानों की चहल पहल थी। एक तरफ पापा सलीम खान 84 वर्ष के हुए और दूसरी तरफ पापा और मम्मी (सलमा खान) की शादी को पुरे पचपन साल होने की सालगिरह थी। आनन्द की बात ये भी थी कि छोटी बहन अर्पिता और जीजू आयुष शर्मा की भी उसी दिन शादी की पाँचवी वर्षगांठ थी। बेटा सलमान खान खूब धूमधाम मचाना चाहते थे, खूब जश्न मनाना चाहते थे लेकिन हमेशा से सादगी पसंद सलीम सर ने इस बार भी तामझाम पर रोक लगा दी। 'शो शा से अच्छा है जरुरतमंदों की जरुरतों पर खर्च करना।'
हर बार की तरह इस बार भी सबको उन्होंने यही नसीहत दी और सलमान खान ने भी पापा की बात रखी लेकिन अपने इमोशन्स को लगाम ना लगाते हुए उन्होंने पापा के साथ अपनी कुछ पुरानी यादें ताजा करने वाली तस्वीरें शेयर की। जिसमें से एक तस्वीर में सलमान खान अपने पापा सलीम खान के साथ एक नदी किनारे बैठ कर मछली पकड़ते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में डेढ़ दी मिलियन लाइक्स मिले।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitterऔर