/mayapuri/media/post_banners/f341ea2dca449d78f94961911caf808a9957caf4660ffd86375b0170d8c24927.jpg)
गंजे होने के बाद सलमान खान के रिश्तेदार की नई तस्वीर हो रही है वायरल, शर्टलेस होकर फैंस से पूछा ये सवाल
अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने बेटे आहिल का हेयर कट करते हुए दिखे थे। अब आयुष ने खुद अपना हेयरकट किया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। आयुष की इस तस्वीर पर न सिर्फ आम सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि सितारे भी खूब कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता वरुण धवन का इस तस्वीर पर एक कमेंट वायरल हो रहा है।
आयुष शर्मा ने लोगों से पूछा सवाल
/mayapuri/media/post_attachments/6309fe96faa7ecb9fe1b01ec11f83c5f295db4e00c216061bb33d23cfdb4984b.png)
Source - Instagram
दरअसल आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'Bald Look or Badass Look. Kaisa laga ?' बता दें कि तस्वीर में एक तरफ जहां आयुष गंजे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका रफ एंड टफ लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। आयुष की इस तस्वीर पर पर उनके फैंस तो कमेंट कर ही रहे है साथ ही वरुण धवन ने भी जोरदार कमेंट किया है।
वरुण धवन ने WWE स्टार से कर दी तुलना
/mayapuri/media/post_attachments/a4139a4b4cdce34e4df324fc4b5fd01179409376b5a61144137505bb0e8ee53a.png)
Source - Instagram
वरुण धवन ने आयुष की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन'। बता दें कि स्टोन कोल्ड रेसलिंग डब्लू डब्लू एफ और डब्लू डब्लू ई का बड़ा नाम हैं। वरुण के अलावा भी कई सितारों ने आयुष की तस्वीर पर कमेंट किया है। वरुण के अलावा अविनाश गोवारिकर ने लिखा- 'ऊ... लिका बाहर आ गया।' इसके साथ ही आलिम हकीम सहित कुछ और सितारों ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया है।
अगली फिल्म में कटरीना कैफ की बहन के साथ आएंगे नज़र
/mayapuri/media/post_attachments/a9ab3c735128385fbd62bcaf70b13bc0629540e082e32482d26fcc902e713fa7.png)
Source - Instagram
आपको बता दें, कि आयुष फिलहाल में सलमान खान के साथ ही उनके पनवेल फार्महाउस पर फंसे हैं। हाल ही में आयुष ने अपनी पत्नी अर्पिता खान और बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। बात आयुष के फिल्मी करियर की करें ,तो जल्दी ही वो कैटरीना कैफ की बहन के साथ फिल्म क्वथा में नजर आएंगे।
आयुष शर्मा का कुछ दिनों पहले ही एक म्यूजिक वीडियो ' मांझा' रिलीज़ हुआ था जिसमे उनके साथ सई मांजरेकर नज़र आई थीं। दर्शन रावल के गाने और आयुष और सई की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब ये गाना टॉप चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें– लॉकडाऊन के दौरान भी बच्चों को मिल रहा है मोटू पतलू कार्टून के नए एपिसोड का फुल डोज़, छुट्टियों के चलते बढ़ी टीआरपी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)