Advertisment

Sam Bahadur Teaser : Vicky Kaushal की सैम बहादुर का टीजर इस दिन होगा रिलीज, भारत पाकिस्तान मैच के साथ होगी स्क्रीनिंग

author-image
By Asna Zaidi
Sam Bahadur Teaser : Vicky Kaushal की सैम बहादुर का टीजर इस दिन होगा रिलीज, भारत पाकिस्तान मैच के साथ होगी स्क्रीनिंग
New Update

Sam Bahadur teaser: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म सैम बहादुर  (Sam Bahadur) रिलीज से पहले चर्चा में बनी हुई हैं. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भी नजर आएंगी. इस बीच फिल्म के टीजर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म का टीजर (Sam Bahadur Teaser)

दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' का टीज़र 13 अक्टूबर को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा. टीजर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दिखाया जाएगा. यह लगभग 1 मिनट 26 सेकंड का रनटाइम वाला एक टीज़र है. फिल्म 'सैम बहादुर' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म मानेकशॉ पर आधारित है. वह भारत के महान युद्ध नायकों में से थे. उनकी वजह से ही 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत हासिल हुई थी. विक्की इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं  सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू और फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी.'सैम बहादुर' 1 दिसंबर 2023  को सिनेमाघरों में रिलीज होने के तैयार है. जहां फिल्म का सामना रणबीर कपूर की एनिमल से होगा. 

रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल (Vicky Kaushal Workfront) 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैम मानेकशॉ के बाद, विक्की कौशल  'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ छावा नामक फिल्म में काम करेंगे, जिसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे. खबरें ये भी है कि फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी  वहीं  विक्की की आखिरी रिलीज द ग्रेट इंडियन फैमिली बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं छोड़ पाई.

#sam bahadur biopic film #field marshal sam manekshaw biography #sam bahadur movie release date #meghna gulzar sam bahadur #sam bahadur teaser #sam bahadur trailer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe