Advertisment

संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, जारी किया संदेश

author-image
By Chhaya Sharma
संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, जारी किया संदेश
New Update

बिहार में मुकदमा दर्ज होने के बाद संजय लीला भंसाली ने जारी किया संदेश , चार फिल्में की थीं ऑफर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार में दर्ज मुकदमे में आरोपी बनाए जाने के बाद फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपना पक्ष लोगों के सामने जाहिर किया है। उनके कार्यालय से जारी एक संदेश में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाने की कोशिश की।

संजय लीला भंसाली ने सुशांत को 4 फिल्में की थीं ऑफर

संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, जारी किया संदेश

Source - Timesofindia

दरअसल बुधवार की शाम इस बारे में संजय लीला भंसाली के कार्यालय से एक संदेश प्रसारित हुआ। इसमें कहा गया है कि भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को चार फिल्में ऑफर की थीं। संदेश में ये भी कहा गया कि भंसाली और सुशांत एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग सुशांत के निधन पर शोक जता रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय और सुशांत के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी।

दोनों ही एक-दूसरे को बेहद पसंद करते थे। बल्कि, दोनों चार बार काम करने वाले थे, जो कि कार्ड्स पर लिखा था। संजय लीला भंसाली ने सुशांत को चार फिल्में ऑफर की हुई थीं। लेकिन डेट्स मैच न होने के कारण चीजें ठीक नहीं बैठीं। संजय पर जब जयपुर में अटैक हुआ था तो सुशांत ने उनका स्टैंड लिया था। अपने नाम के आगे से राजपूत हटा दिया था, जो कि संजय को सपोर्ट करते हुए उन्होंने ऐसा किया था।

एकता कपूर ने भी दिया अपना रिएक्शन

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सुशी को कास्ट न करने के लिए यह केस दर्ज करने के लिए धन्यवाद। जबकि वास्तव में मैंने ही उसे लॉन्च किया था। मैं इस बात से परेशान हूं कि विवादास्पद सिद्धांत कहां तक जा सकते हैं। कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें। सत्य की जीत होगी। इस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं।”

आपको बता दे , यह मामला मुजफ्फरपुर कोर्ट में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत वकील सुधीर कुमार ओझा द्वारा एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज किया गया है। इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को मुकर्रर हुई है।

और पढ़ेंः अरमान मलिक के बाद सिंगर जुबिन नौटियाल को भी मिला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, इस अंग्रेज़ी फिल्म में गाएंगे गाना

#karan johar #nepotism in bollywood #Salman Khan #Ekta Kapoor #aditya chopra #nepotism #sanjay leela bhansali news #Sushant Singh Rajput Death #संजय लीला भंसाली #sanjay leela bhansali films #सुशांत #sushant suicide case #sushant singh rajput commited suicide #ekta kapoor news #sanjay leela bhansali offers four films to sushant #sanjay leela bhansali statement
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe