/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/sanjeev-kumar-2025-07-09-10-12-06.jpg)
बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले संजीव कुमार वक्त से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए. संजीव कुमार का जन्म सूरत में 9 जुलाई 1938 को जेठालाल जरीवाला के एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था. उनका असली नाम हरिहर जरीवाला था किन्तु प्यार से सभी उन्हें हरीभाई जरीवाला ही कहते थे. फिल्म जगत की चाह उन्हें मायानगरी मुंबई खींच लायी. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें....
संजीव कुमार ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने जीवन भर शादी नहीं की. लेकिन कहते हैं कि उन्हें जीवन में कई बार प्यार हुआ. इनमें सबसे पहले नाम आता है गुजरे दौर की जहीन एक्ट्रेस नूतन का. उस दौर की एक मैग्जीन के अनुसार संजीव कुमार ने फिल्म 'देवी' के सेट पर नूतन प्यार का इजहार किया और उन्होंने इसके जवाब में संजीव को तमाचा जड़ दिया था.
कहा जाता है कि संजीव कुमार को खूबसूरत हेमा मालिनी से भी प्यार हो गया था. वह उन्हीं के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखते थे. अपनी इसी ख्वाहिश को सच करने के लिए संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. लेकिन हेमा ने ये प्रपोजल ठुकरा दिया. इसके बाद संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की.
संजीव कुमार और हेमा मालिनी को लेकर एक और किस्सा बताया जाता है. कहा जाता है कि संजीव, हेमा को बेहद चाहते थे. वह अपना प्यार जताने की कोशिश कई बार कर चुके थे. लेकिन हेमा को यह पसंद नहीं आता था. इस वजह से उन्होंने शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी को साफ कह दिया था कि फिल्म में संजीव कुमार के साथ उनका एक भी सीन नहीं रखा जाएगा.
जिसकी वजह से फिल्म में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का एक भी सीन साथ नहीं रखा गया. वह केवल होली वाले सीन में साथ दिखते हैं. वह भी हेमा ठाकुर बने संजीव कुमार से काफी दूर ही नजर आती हैं.
Sanjeev Kumar Songs
Sanjeev Kumar Movies
Sanjeev Kumar के जीवन से जुडी अनसुनी कहानी यहाँ पढ़े-
Death Anniversary Sanjeev Kumar: हरि भाई, हम यहां फिल्म बनाने आए हैं, बंगले नहीं
Birthday Special: संजीव कुमार उर्फ़ हरिभाई जरीवाला, जिसके कंजूस होने पर सवाल उठते थे
Read More
Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'
Tags : Haribhai Sanjeev Kumar | Actor Sanjeev Kumar | bollywood actor Sanjeev Kumar | Hema Malini | Jaya Bachchan | Nutan | sholay