मुंबई मेट्रो में Sara Ali Khan ने की फिल्म की अनाउंसमेंट?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
मुंबई मेट्रो में Sara Ali Khan ने की फिल्म की अनाउंसमेंट?

Sara Ali Khan Spotted In a Metro : सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) ने थोड़े ही समय पहले अपने करियर की शुरुआत पहले की. पहली फिल्म उनकी केदारनाथ थी. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के साथ काम किया था.सारा अली खान हाल ही में मुंबई मेट्रों में देखी गई थी. मेट्रों मे वह हमेशा की तरह सिंपल अंदाज में नजर आई थी.  

इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए सारा अली खान लिखती हैं "मुंबई मेरी जान.. सोचा नहीं था कि मैं आप लोगों से पहले मुंबई मेट्रो में पहुंचेंगी". सारा ने सिंपल सा सफेद रंग का सूट पहना हुआ था. सूट के साथ उन्होंने स्पेक्स भी लगाए हुए थे. वीडियो  के दौरान सारा  कैमरे की तरफ वेव करती हुई नजर आई. फोटो के लिए सारा ने कैप्शन में लिखा हुआ था " मुंबई मेरी जान". फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) भी काम कर रहे है. फिल्म को अनुराग कश्यप(anurag kashyap) डायरेक्ट करेंगे.

 

अनुराग कश्यप फिल्म को लेकर बोलते हैं "मेट्रो इन दिनों' लोगों की एक कहानी है और लोगों के लिए मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है और मुझे फिर से भूषण कुमार जैसे पावर हाउस के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है जो हमेशा मेरे लिए एक स्तंभ की तरह रहे हैं"

अनुराग कश्यप आगे बताते हैं " 

"स्टोरी लाइन की बात करें तो  बहुत ताज़ा और प्रासंगिक है क्योंकि मैं उन अद्भुत कलाकारों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं जो अपने साथ समकालीन आभा का सार लाते हैं। चूंकि संगीत किसी भी फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, मुझे अपने प्रिय मित्र प्रीतम के साथ सहयोग करके खुशी हो सकती है जिन्होंने अपने काम के साथ पात्रों और कहानी में जान डाल दी है."

सारा अली खान के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' (kedaarnath) को पसंद किया गया था. लेकिन फिल्म 'अतरंगी रे' (atrangi re)और 'लव आज कल' (love aaj kal ) में उनकी एक्टिंग से वह ऑडियंस को ईम्प्रेस नहीं कर पायी थी. आने वाले समय में वह आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) के साथ फिल्म ' इन दिनों' में नजर आएँगी. फिल्म 8 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज़ होगी. 

Latest Stories