/mayapuri/media/post_banners/6859123c90067b41f9f5c561a1edc7cf81a3183fc90a36248a5ed57d4e8ea6dd.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। और आए दिन वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में होती है फिर चाहे वो अपनी सादगी, अफेयर को लेकर हो या फिर अपनी हॉट फोटोज को लेकर। हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद सारा केरला में हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं।
जी हां सारा ने इस हॉलीडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की इन तस्वीरों में सारा समुन्द्र में चिल करती हुई नजर आ रही हैं इन तस्वीरों में सारा काफी हॉट लग रही हैं।
सारा की इन तस्वीरों में फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं कई लोग सारा की इन तस्वीरों की तारीफ करते नही थक रहे तो वही एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है 'सारा जी अभी कमेंट आने लग जाएँगे A. क्या आप मुस्लिम है B. जान अल्लाह को देनी हैं C.मुस्लिम हो या हिंदू D. बेगैरत औरत आदि, लोगों को इंडेपेंडन्ट औरत रास नही आती है'। अब इन जनाब का कुछ समझ नही आ रहा है ये क्या कहना चाहते हैं खैर एक यूजर लिखता है 'बेशर्मी की भी हद होती है'। वही कई यूजर लिख रहे हैं 'नमकीन लग रही हो'। वही एक यूजर ने लिखा है 'मुस्लिम घर से हो सॉरी मांगते हुए आप पर ये शोभा नही देता अल्लाह से डरो,जवाब देना होता है दुआ में मन लगाओ'। इन यूजर का बिल्कुल भी समझ नही आता की आखिर ये लोग ऐसे कमेंट क्यों करते है इन्हें इनकी तस्वीरें भी देखनी फॉलो भी करना है और कमेंट भी भद्दे करने है क्यों? खैर सबसे मजेदार कमेंट भाविक नाम के एक यूजर ने किया भाविक ने कमेंट करते हुए लिखा कार्तिक आर्यन को इम्प्रेस करने का नया आईडिया।
/mayapuri/media/post_attachments/14bdec4cbceb0554b9294592d95b67a3e7a462df41d10c738943221c650109ab.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/832fbf269e849b160d4e317470a3fe81f6fbfab7d630641e05f417d71fc13c46.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bedac2527b20251deb83bf62afc70dffaeddfbcabb77b0216e2a58df2047dde0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4c561c50c4b76e5ca0865581a47b9b6f6d058559f06a20b7877a233bee5af79e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/654fd3ba100ce271d295dfc2e46b660296747192d1efcf90fc2e65e13dcd67a5.jpg)
दरअसल ये यूजर ऐसा इसलिए कह रहा है की क्योंकि पिछले काफी समय से सारा और कार्तिक के बारे में कहा जा रहा है की ये दोनों रिलेशनशिप में है ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार दोनों को साथ में देखा गया फिर चाहे वो डांस क्लास हो, जिम हो या फिर सारा का कार्तिक के परिवार से मिलना। हालांकि दोनों ने कभी भी पब्लिकली एक दूसरे के बारे में कुछ नही कहा।
बता दें की सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग पूरी की फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन है फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया। फिलहाल वो कुली नंबर वन की शूटिंग में बिजी है इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन है।
और पढ़े: यूपी वालों के लिए वरदान है मॉनी रॉय की ये रेड बिकिनी फोटोज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)