आईपील 2023 के आखिरी मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स (Chenani Super Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर आईपीएल की ट्राफी अपने नाम कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 विकेट से जीत हासिल की. आईपीएक का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुआ इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में लोग लाखों की तादात में पहुंचे. इस दौराना बॉलीवुड स्टार्स ऐसे में कहां पीछे रहने वाले हैं तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी इस स्टेडियम में मैच का मजा लेते देखे गए.
विक्की- सारा ने मनाया सीएसके की जीत का जश्न
विक्की कौशन और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगे हुए हैं. जिसके लिए विक्की कौशन और सारा अली खान दोनो ही मैच देखने पहुंचे जिसको देखकर स्टेडियम में आए और लोगों की खुशी का ठीकाना नही रहा. विक्की कौशन और सारा अली खान ने इसकी तस्वीरें अपनें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. जिसमें वह जीतने वाली टीम को चीयर करते नज़र आ रहे हैं.
सारा अली खान और विक्की कौशन दोनों ही एम एस धोनी (MS Dhoni) के फैन हैं. इसलिए दोनों ने ही जमकर चैनई सुपर किंग्स को सपोर्ट किया. अपने इंस्टाग्राम पर कुछ रील्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "बदले तेरे माही लेके जो कोई, सारी दुनिया भी देद अगर तो किसे दुनिया चाहिए माही जीत गया जडेजा तुम रॉकस्टर हो. क्या मैच था गुजरात टाइटंस... टूर्नामेंट की बेस्ट टीम. साफ है कि गेम असली था."
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर की सीएसके की तारीफ
रणवीर सिंह ने सीएसके के साथ गुजरात टाइटंन्स की भी तारीफ कि और जश्न की तस्वीरें शेयर कर ट्विट किया "रवींद्र जाडेजा ओह माय गॉडडडडडडडड #CSKvsGT #IPLonStar @StarSportsIndia @imjadeja @ChennaiIPL क्या खत्म हुआ !!!! क्या फाइनल है !!!!! #रवींद्र जडेजा #जडेजा #जड्डू #IPL2023Final @IPL #ChennaiSuperKings।”
साथ ही एक और ट्विट में एक्टर ने गुजरात टाइटन्स टीम की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि "हार्दिक का करिश्माई नेतृत्व @hardikpandya7 इस टीम की लड़ाई और ताकत @gujarat_titans। परास्त लेकिन वीर सभी तरह से! #आवाडे।"
रणवीर सिंह के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी ट्विट कर टीम को बधाई दी. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) नें ट्विटर पर एमएस धोनी और जडेजा की तारीफ करते हुए बधाई दी. साथ ही सोनू सूद (Sonu Sood) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने भी जितने वाली टीम को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की.