Saroj Khan Dance Choreography : सरोज खान ने किया था इन बेहतरीन और सदाबहार गानों को कोरियोग्राफ , आप भी देखें...
अपने डांस से लाखों दिलों को जीतने वाली हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं।लेकिन उनके कोरियॉग्राफ किए गए गाने लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। अपने 4 दशकों से लम्बे करियर में सरोज खान ने कई ऐसे गाने सिनेमा को दिए , जो आज भी आइकॉनिक माने जाते हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में लगभग 200 गानों को कोरियोग्राफ किया हैं। सरोज खान ने आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' का गाना कोरियॉग्राफ किया था। आइए एक नजर डालते हैं सरोज खान के सदाबहार गानों (Saroj Khan Dance Choreography) पर।
फिल्म 'सैलाब' का गाना 'हमको आज कल है इंतजार'
फिल्म 'बेटा' में 'धक धक करने लगा'
फिल्म 'तेजाब' का गाना 'एक दो तीन'
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के करियर से अगर उनके हिट डांस नंबर्स निकाल दिए जाएं तो शायद माधुरी दीक्षित की कहानी अधूरी अधूरी सी लगे। माधुरी को डांसिंग स्टार बनाने में जिस एक शख्स का सबसे बड़ा हाथ रहा, वह थीं सरोज खान।
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का गाना 'हवा हवाई'
फिल्म 'चांदनी' का गाना 'मेरे हाथों मैं नौ नौ चूड़ियां हैं'
फिल्म 'याराना' का गाना 'मेरा पिया घर आया'
सरोज खान ने बॉलीवुड की हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम किया। माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने उन्हें अपना डांस गुरू माना। अगर ऐसा कहा जाए कि इन अभिनेत्रियों की सफलता में सरोज खान का बड़ा हाथ रहा तो कुछ गलत नहीं होगा।
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'नींबूडा'
फिल्म 'देवदास' का गाना 'डोला रे'
फिल्म 'जब वी मेट' का गाना 'ये इश्क हाय'
फिल्म 'कलंक' का गाना 'तबाह हो गए'
इसके अलावा उनके हिट गानों में अलबेला सजन आयो रो, बरसो रे मेघा मेघा, जरा सा झूम लूं और मेहंद लगाके रखना भी शामिल है। सरोज खान को हाल ही में सिने डांसर्स एसोसिएशन का ब्रांड अंबेसडर भी घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें– मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन