दिंवगत सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया पुराना किस्सा , कहा - 'सरोज जी ने मुझे एक डांसिंग स्टार बना दिया था'
सरोज खान को याद कर सैफ अली खान ने शेयर किया 'ओले ओले' गाने के शूट का किस्सा हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका देहांत हो गया। उनके निधन से फैंस सहित बॉलीवुड सितारों को बीच शोक का माहौल है।