Saroj Khan Death: सरोज खान ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा , शोक में डूबा बॉलीवुड

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Saroj Khan Death: सरोज खान ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा , शोक में डूबा बॉलीवुड

Saroj Khan Death : सरोज खान का निधन , अमिताभ से लेकर अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सितारों ने दी श्रंद्धांजलि

हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से निधन (Saroj Khan Death) हो गया है। सांस लेने में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार रात 1.52 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके शव को रात में ही बांद्रा के अस्पताल में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सरोज खान की बेटी सुकैना ने बताया कि उनके प्रति शोक प्रकट करने के लिए प्रार्थना सभा तीन दिन बाद होगी। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने दुख जताया है।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने दी श्रंद्धांजलि

?

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रार्थनाएं, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत'।

?

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा। आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”। आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।'

?

सरोज खान और माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए। सरोज खान के निधन पर माधुरी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं अपने दोस्त और गुरु, सरोज खान के निधन से सदमे में हूं। डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए हमेशा आपके काम के लिए आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मैं आपको याद करूंगी। मेरे दिल में परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना है।'

?
अक्षय कुमार ट्वीट में लिखते हैं- 'सुबह एक दुखद समाचार मिला कि दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि मानो हर कोई डांस कर सकता है। इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

?

?

?

?

ये भी पढ़ें– मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Latest Stories