Advertisment

Satish Kaushik Died: सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Satish Kaushik

Bollywood Celebs Reaction: हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) के मशहूर एक्टर, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik passes away) हो गया है. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. सतीश कौशिक के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. सबसे शॉकिंग बात ये है कि निधन से एक दिन पहले तक वो बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे. 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी. यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं. उनके निधन की खबर लगते ही विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक (Bollywood Celebs Reaction) व्यक्त किया. सतीश कौशिक के निधन के बाद अब उनका आखिरी ट्वीट वायरल हो रहा है.

सतीश कौशिक ने होली पर किया था आखिरी पोस्ट

सतीश कौशिक सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. सतीश कौशिक ने अपने आखिरी ट्वीट में अपने फैंस को होली की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "रंगों और खुशियों से भरा त्योहार. आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जुहू में जावेद अख्तर की होली पार्टी. नवविवाहित जोड़े अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई".

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

 


अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन पर किया शोक व्यक्त

अनुपम खेर ने  ट्वीट करते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि मृत्यु अंतिम सत्य है। लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती अचानक टूट गई। शांति".

कंगना ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी और सतीश कौशिक की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "इस भयानक खबर से जाग गई, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति "

अजय देवगन ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, "सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली। मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है। उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया। जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। RIP सतीश जी"

मनोज बाजपेयी ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी ने सतीश की मौत के बारे में एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "यह पढ़कर पूरी तरह से स्तब्ध हूं! हम सभी और उनके परिवार के लिए कितना बड़ा नुकसान है! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना! आपको शांति मिले सतीश भाई (भाई)!"

फराह खान ने शेयर की पोस्ट

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट को फिर से साझा किया. उसने लिखा, "बहुत अचानक और बहुत उदास.. सबसे दयालु, सबसे खुश आदमी". 

अरबाज खान ने शेयर की तस्वीरें

अभिनेता अरबाज खान ने केट अभिनेता के साथ ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान भी थे. उन्होंने लिखा, "RIP सतीश जी. आपकी कमी खलेगी. ओम शांति".

प्रियंका चोपड़ा ने दी श्रद्धांजलि


करीना कपूर खान ने किया शोक व्यक्त


इन फिल्मों में नजर आएं सतीश कौशिक

फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने 66 साल की उम्र में दिल्ली में अंतिम सांस ली. सतीश कौशिक ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी.  सतीश चंद्र कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था. वह एक प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक थे. उन्होंने 'रूप की रानी' चोरों का राजा, 'प्रेम', 'हम आपके दिल में रहते हैं' और 'तेरे नाम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. 'मिस्टर इंडिया', 'दीवाना मस्ताना', 'साजन चले ससुराल' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिका लोकप्रिय हुई. वही कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म थी. उन्होंने इस फिल्म में जगजीवन राम की भूमिका निभाई थी. फिल्म 'इमरजेंसी' से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने उनके रोल के बारे में जानकारी दी. सतीश कौशिक ने 1985 में शशि कौशिक से शादी की. 1996 में कौशिक के दो साल के बेटे की मौत हो गई. फिर 56 साल की उम्र में वे सरोगेसी की मदद से दोबारा पिता बने. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 वर्षीय बेटी वंशिका हैं.  

Advertisment
Latest Stories