SatyaPrem Ki Katha: Kartik Aaryan ने पार्टी से शेयर की इनसाइड फोटोज! By Asna Zaidi 06 Jun 2023 | एडिट 06 Jun 2023 06:04 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Satyaprem Ki Katha: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं 5 जून 2023 को कार्तिक और कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. यही नहीं ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी का जश्न 5 जून 2023 की रात को मनाया गया जिसकी तस्वीरें कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कार्तिक आर्यन ने शेयर की सक्सेस पार्टी से इनसाइड फोटोज https://www.instagram.com/p/CtIGw5bviZG/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA== आपको बता दें कि 5 जून 2023 की रात को ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाया गया. इस सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी से लेकर निर्देशक समीर विदवान्स और निर्माता शरीन मंत्री केडिया किशोर अरोड़ा के साथ साजिद और वर्दा नाडियाडवाला के जुहू हाउस में जश्न मनाने के लिए पहुंचे. वहीं इस दौरान कार्तिक आर्यन ने सक्सेस पार्टी की इनसाइट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा कि "कल रात नर्वसनेस के कारण सो नहीं पाया और आज हैप्पी ऑन लव के कारण सो नहीं पाया". इस सक्सेस पार्टी में कार्तिक ने येलो लिनेन शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ इसे सिंपल रखा, जबकि कियारा ने व्हाइट टैंक टॉप को बेज स्कर्ट, बेज फुटवियर और नियॉन येलो बैग के साथ पेयर किया. इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इससे पहले कार्तिक और कियारा की जोड़ी 'भूल भुलैया 2' में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. #Shareen Mantri Kedia #Sameer Vidwans #Namah Pictures #nadiadwala grandson entertainment #Musical Romance #Kishor Arora #Satyaprem Ki Katha Trailer #kiara advani #Satyaprem Ki Katha #news nation videos #Sajid Nadiadwala #सत्यप्रेम की कथा #kartik aaryan #News Nation #satyaprem #कियारा आडवाणी #कार्तिक आर्यन #news nation live #news nation live tv #न्यूज़ नेशन #satyaprem ki katha trailer success bash #समीर विदवान्स #सत्यप्रेम #शरीन मंत्री केडिया #म्यूजिकल रोमांस #नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट #नमह पिक्चर्स #किशोर अरोड़ा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article