SatyaPrem Ki Katha: Kartik Aaryan ने पार्टी से शेयर की इनसाइड फोटोज!

| 06-06-2023 11:34 AM 55
SatyaPrem Ki Katha Kartik Aaryan shares inside photos from the success party of the trailer
Source : mayapuri Kartik Aaryan

Satyaprem Ki Katha: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं 5 जून 2023 को कार्तिक और कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. यही नहीं ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी का जश्न 5 जून 2023 की रात को मनाया गया जिसकी तस्वीरें कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

कार्तिक आर्यन ने शेयर की सक्सेस पार्टी से इनसाइड फोटोज

 

आपको बता दें कि 5 जून 2023 की रात को ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाया गया. इस सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी से लेकर निर्देशक समीर विदवान्स और निर्माता शरीन मंत्री केडिया किशोर अरोड़ा के साथ साजिद और वर्दा नाडियाडवाला के जुहू हाउस में जश्न मनाने के लिए पहुंचे. वहीं इस दौरान कार्तिक आर्यन ने सक्सेस पार्टी की इनसाइट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा कि "कल रात नर्वसनेस के कारण सो नहीं पाया और आज हैप्पी ऑन लव के कारण सो नहीं पाया". इस सक्सेस पार्टी में कार्तिक ने येलो लिनेन शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ इसे सिंपल रखा, जबकि कियारा ने व्हाइट टैंक टॉप को बेज स्कर्ट, बेज फुटवियर और नियॉन येलो बैग के साथ पेयर किया.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 

 

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इससे पहले कार्तिक और कियारा की जोड़ी 'भूल भुलैया 2' में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.