Advertisment

फिल्म 'एन आर आई डायरी' को बारह इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए चुने जाने से अमन वर्मा जश्न के मूड में

author-image
By Sulena Majumdar Arora
फिल्म 'एन आर आई डायरी' को बारह इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए चुने जाने से अमन वर्मा जश्न के मूड में
New Update

जाने-माने टीवी तथा फिल्म स्टार एंड होस्ट अमन वर्मा जश्न मनाने के मूड में है क्योंकि उनकी फिल्म 'एन आर आई डायरी को 12 इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल जैसे, कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कला समृद्धि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, होहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, संस्कार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शून्य ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पेनजंस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, के आसिफ चम्बल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, लेक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अयोध्या इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और वर्ल्ड फिल्म फेयर लास वेगास फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया। 'एन आर आई डायरी' की कहानी एक विदेशी लड़की के रेप तथा मर्डर केस पर आधारित है। राज वर्मा एंड कंपनी तथा डीकेपी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक शशि कुमार, निर्देशक मनीष के पी यादव, निर्माता राजा राम यादव, सह निर्माता दिनेश प्रजापति, संगीतकार राज वर्मा है। क्रिटिक्स द्वारा सराही जा रही यह फिल्म मई महीने में रिलीज होगी।

और पढ़े: वरुण धवन ने शेयर किया नई फिल्म ‘मिस्टर लेले’ का पोस्टर, करण जौहर से मांगी माफी

#bollywood #Aman Yatan Verma #NRI Dairy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe