/mayapuri/media/post_banners/6f03da2c082de7313044f172c3ae05b2ffb6ac63e0d1d7e4df7d3d1f02c7fc3c.jpg)
शाहिद कपूर की लापरवाही की वजह से बीएमसी ने जिम किया सील , जिम के मालिक को भेजा नोटिस
कोरोनावायरस भारत में भी अपने पैर पसारता जा रहा है और इस पर काबू पाने के लिए केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रही हैं। देशभर में 31 मार्च तक के लिए स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर ,पार्क ,स्विमिंग पुल और जिम बंद कर दिए गए हैं ताक़ि इस जानलेवा वायरस को बढ़ने से रोका जा सके। इन सबके बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से घरों में रहने और अपना ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं लेकिन लगता है शाहिद कपूर पर इन सब चीज़ों का असर नहीं हुआ और वो बीएमसी के निशाने पर आ गए।
शाहिद कपूर और मीरा के लिया खोला था जिम
/mayapuri/media/post_attachments/2ed7c8e7b839113b68ddc08024ee4c35f0da4aa0c465ab46c582904506a3b932.jpg)
Source - Pinterest
एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को मुंबई के बांद्रा में स्थित एक जिम से बाहर निकलते देखा गया, जैसे ये खबर बीएमसी को लगी उन्होंने तुरंत इस पर फैसला लिया और उस जिम को कुछ दिन के लिए सील कर दिया। खबर है कि , शाहिद और मीरा मुंबई के बांद्रा में बने एंटी ग्रेविटी क्लब में दो घंटे के लिए एक्सरसाइज करने के लिए गए थे उस समय उन दोनों के अलावा वहां जिम के मालिक युधिष्ठिर भी मौजूद थे। वैसे तो उन्होंने नोटिस मिलने के बाद पूरा दिन अपना जिम बंद ही रखा था, लेकिन शाम को करीब 5:30 बजे इसे खासतौर पर शाहिद और मीरा के लिए खोल दिया गया।अब खबर आई है कि इस जिम के मालिक को बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) की ओर से जिम खोलने का कारण बताने के लिए नोटिस भेजा है। इसके बाद अब उनके जिम को सील कर दिया गया हैं।
जिम के मालिक ने दी सफाई
/mayapuri/media/post_attachments/96810f460a247e33afcc81ac56ff2020a0d5f9f2635e5494bfab76d6df212e04.jpg)
Source - Zeenews
इस मुद्दे पर जिम के मालिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा -जिम शुक्रवार से ही बंद था। वहां कोई ट्रेनर नहीं था। शाहिद चंडीगढ़ से अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करके आए थे। जिसमें उन्हें चोट लग गई थी। एक दोस्त के नाते मैं उन्हें केवल घर में ही सावधानी से एक्सरसाइज करने के कुछ तरीके बता रहा था।' उन्होंने आगे कहा, 'हम सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।'
कोरोनावायरस के वजह से जर्सी की शूटिंग हुई कैंसिल
/mayapuri/media/post_attachments/01a117540a7521b7742cc20633d3611157db86946e9c2d3fb26d77abcff7f18c.jpg)
Source - Instagram
आपको बता दे , शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ''जर्सी '' की शूटिंग में बिजी थे ,जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी। कोरोनावायरस की वजह से फिलहाल शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक हैं। यह फिल्म अगस्त तक रिलीज हो सकती है। फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर नज़र आएँगी।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं अमिताभ, आलिया समेत ये बॉलीवुड सेलेब्स
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)