Advertisment

Anees Bazmee की फिल्म में जल्द नज़र आयेंगे Shahid Kapoor

author-image
By Preeti Shukla
Anees Bazmee की फिल्म में जल्द नज़र आयेंगे Shahid Kapoor
New Update

Shahid Kapoor Upcoming Movie: 'जब वी मेट' (jab we met) शाहिद कपूर (shahid kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक और डांसिंग के साथ किया था. सुभाष घई (subhash ghai)की फिल्म 'ताल' (taal) में उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर शुरू किया. उसके बाद उन्हें फिल्म 'इश्क विश्क' (ishq vishq)में उन्होंने सबसे पहले एक्टिंग शुरू की. लेकिन असली पहचान उन्हें सूरज बड़जात्या (Suraj Barajatya) की फिल्म 'विवाह' (vivaah) से मिली. फिल्म में उनके साथ अमृता राव (amrita rao) ने भी काम किया था. 

फिल्म 'फर्जी' (farzi) से शाहिद कपूर ने OTT पर अपना पहला कदम रखा था. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब शाहिद कपूर तैयार हैं एक्शन थ्रिल्लर प्लस कॉमेडी करने के लिए. अली अब्बास ज़फर (ali abbas zafar) के साथ शहीद कपूर का यह पहला प्रोजेक्ट है. जिसके लिए शाहिद कपूर एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि फिल्म जुलाई में थिएटर में रिलीज़ होगी. फिल्म  का ज्यादातर हिस्सा युवी बिहार में शूट किया जाएगा. शहीद कपूर के साथ फिल्म में भूल भुलैया स्टार कार्तिक आर्यन भी काम कर रहे हैं. 

शाहिद कपूर फिलहाल ब्लडी डैडी पर काम कर रहे हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा   "मेरे पास एक एक्शन फिल्म करने का बहुत अच्छा समय था। मुझे वास्तव में बहुत मज़ा आया..वह इस जॉनर को बहुत अच्छे से समझते हैंअब दुविधा यह है कि अगर आप इस sc का कुछ कर रहे हैं..आप बड़े पर्दे पर क्या करते हैं? तो हमें इसका पता लगाना होगा। लेकिन यह एक धमाका है"

रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो अनीस बज्मी ने जब शाहिद को फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बताया था तब से उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी. उसके बाद अनीस ने 6 महीने तक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. अच्छी बात ये है कि फिल्म किसी भी साउथ फिल्म का रीमेक नहीं है. फिल्म की स्क्रिप्ट एकदम ओरिजनल होगी. फिल्म 'फर्जी' और 'ज़रसी' (jersey) के बाद शहीद एक सॉफ्ट फिल्म कर रहे है. एक लम्बे समय के बाद शाहिद कपूर एक सॉफ्ट फिल्म प्लस कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं.

#Shahid Kapoor #Anees Bazmee #Amrita Rao #Bihar #Ali Abbas Zafar #Jersey #Uttar Pradesh #taal #Farzi #Ishq Vishq #bloddy daddy #Vivah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe