ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KartikAaryan, फैंस ने कहा - क्योंकि आपने शहनाज गिल को फॉलो किया है
कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को कितना पसंद करती हैं ये तो सभी को पता है। ‘बिग बॉस 13’ में जब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे तो शहनाज उन्हें देखकर बेहद एक्साइटेड हो गई थीं। उस दौरान कार्तिक ने उनसे वादा किया था कि वो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे। यह सुनकर शहनाज बहुत खुश हो गई थीं। अब कार्तिक ने शहनाज के एक पोस्ट पर कमेंट किया जो वायरल हो रहा है।
शहनाज गिल ने शेयर की तस्वीर
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। शहनाज इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी अलग-अलग पोज के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं लेकिन ये तस्वीर उन्हें हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हर किसी का सम्मान करो।'
कार्तिक ने किया ये कमेंट
/mayapuri/media/post_attachments/f0eb1807e0ae27cb6181a88c5e61e6b1d1fa363fb0f3da83a0fc061b0a88102f.png)
शहनाज के इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कार्तिक ने कमेंट किया, 'उसको भी जिसने सबसे पहले चमगादड़ खाया था?' इतना देखते ही शहनाज काफी एक्साइटेड हो गईं और कई सारे दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। साथ में लिखा, 'सभी का सम्मान करो।' फैंस की नजर जैसे ही कार्तिक के कमेंट पर पड़ी कुछ ही मिनटों में 24 हजार लाइक्स उस पर आ गए।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #KartikAaryan
?
हाल ही में कार्तिक ने ट्विटर पर एक मजाकिया कमेंट किया जिसका जवाब शहनाज गिल के फैंस ने उन्हें दिया। ट्विटर पर कार्तिक आर्यन का नाम कल ट्रेंड कर रहा था। ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि यार प्लीज कोई बता दो शाम से ट्रेंड क्यों हो रहा है #KartikAaryan अब मम्मी को टेंशन हो रही है।'
/mayapuri/media/post_attachments/3a9cc1905e83aa47706c8e146f9396bb0ed944c9907947ffe2ef56c23789b618.png)
/mayapuri/media/post_attachments/4770b7597a4e24b708393f201dac0bfa1339a45ec5be2503aa393ed1a4bc3a9a.png)
Source -
'>Twitter
बिना वक्त निकले एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस कमेंट करने लगे। कई फैंस इसमें ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल के रहे। एक्टर के ट्वीट का जवाब देते हुए शहनाज के फैंस ने लिखा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने शहनाज गिल को फॉलो करना जो शुरू कर दिया है। साथ ही आप शहनाज के पोस्ट पर कमेंट भी करने लगे हैं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया ऐसा करने के लिए।
ये भी पढ़ें– क्यों शाहरुख खान ने ठुकरा दिया था फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का ऑफर ?
शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, कमेंट किए बिना नहीं रह पाए कार्तिक आर्यन
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KartikAaryan, फैंस ने कहा - क्योंकि आपने शहनाज गिल को फॉलो किया है
कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को कितना पसंद करती हैं ये तो सभी को पता है। ‘बिग बॉस 13’ में जब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे तो शहनाज उन्हें देखकर बेहद एक्साइटेड हो गई थीं। उस दौरान कार्तिक ने उनसे वादा किया था कि वो उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे। यह सुनकर शहनाज बहुत खुश हो गई थीं। अब कार्तिक ने शहनाज के एक पोस्ट पर कमेंट किया जो वायरल हो रहा है।
शहनाज गिल ने शेयर की तस्वीर
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। शहनाज इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी अलग-अलग पोज के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं लेकिन ये तस्वीर उन्हें हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हर किसी का सम्मान करो।'
कार्तिक ने किया ये कमेंट
शहनाज के इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कार्तिक ने कमेंट किया, 'उसको भी जिसने सबसे पहले चमगादड़ खाया था?' इतना देखते ही शहनाज काफी एक्साइटेड हो गईं और कई सारे दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। साथ में लिखा, 'सभी का सम्मान करो।' फैंस की नजर जैसे ही कार्तिक के कमेंट पर पड़ी कुछ ही मिनटों में 24 हजार लाइक्स उस पर आ गए।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #KartikAaryan
?
हाल ही में कार्तिक ने ट्विटर पर एक मजाकिया कमेंट किया जिसका जवाब शहनाज गिल के फैंस ने उन्हें दिया। ट्विटर पर कार्तिक आर्यन का नाम कल ट्रेंड कर रहा था। ऐसे में एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि यार प्लीज कोई बता दो शाम से ट्रेंड क्यों हो रहा है #KartikAaryan अब मम्मी को टेंशन हो रही है।'
Source -
'>Twitter
बिना वक्त निकले एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस कमेंट करने लगे। कई फैंस इसमें ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल के रहे। एक्टर के ट्वीट का जवाब देते हुए शहनाज के फैंस ने लिखा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने शहनाज गिल को फॉलो करना जो शुरू कर दिया है। साथ ही आप शहनाज के पोस्ट पर कमेंट भी करने लगे हैं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया ऐसा करने के लिए।
ये भी पढ़ें– क्यों शाहरुख खान ने ठुकरा दिया था फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का ऑफर ?