/mayapuri/media/post_banners/73b628fefb4d1e8201659a320b86b26d30e8b8428addefdc4db786a0a5e86274.jpg)
एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और पत्नी डीन पांडे की बेटी अलाना ने गुरुवार को मुंबई में परिवार और दोस्तो की मौजूदगी में इवोर मैकक्रे से शादी की.अलावा पांडे की शादी में कई फिल्मी सेलेब्स शामिल हुए. जिसमें एक्टर शाहरुख खान भी अपनी पत्नी के साथ नज़र आए. सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. जिसमें एक्टर शाहरुख और गौरी के साथ अलाना की मां डिन पांडे, एपी ढिल्लों के गाने पर थिरकते नज़र आ रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/883136da027014dda878d36131d46b20c8a799540a7dabe22ea285e89ca5605e.jpg)
वीडियो सफेद शर्ट के साथ काले रंग का सूट पहने शाहरुख खान, डिन पांडे ने गोल्डन गाउन पहने हुए है. वहीं गौरी खान हरे रंग के कपड़ों में एक साथ डांस करते नज़र आ रहैं हैं. बैकग्राउंड में अनन्या पांडे और बाकी सिलेब्रिटी भी डांस करते नजर आए. इससे पहले अलाना के भाई अहान पांडे और करण मेहता ने साल 1997 में आई फिल्म ‘यस बॉस’ के गाने ‘आई एम द बेस्ट’ पर डांस करते दिखे थे.
अलाना की शादी में शाहरुख और गौरी खान के साथ-साथ किम शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, शिबानी दांडेकर, वीजे अनुषा दांडेकर, सलमान खान की बहन अलवीरा खान और पति-फिल्म डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री सहित कई अन्य लोग भी शादी में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अलाना की शादी के वीडियो और तस्वीरों में शनाया कपूर, नीलम कोठारी और महीप कपूर भी नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/3b8ad75404315c0099d3dd8a76529906253c95c682f0b7e9bb33edd5d1814cdf.jpg)
शुक्रवार को अलाना जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, ने अमेरिका के एक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर इवोर के साथ शादी में सफेद लहंगा पहने हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/reel/Cp6znKksnaM/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)