Sharmila Tagore Birthday Special: शर्मिला टैगोर की बिकिनी से संसद में हुआ था हंगामा, इस डर से रातोंरात शहर से हटवाए थे पोस्टर

Sharmila Tagore Birthday: भारतीय फिल्मों की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर आज भी उतनी खूबसूरत लगती हैं, जितनी वो अपने दौर में हुआ करती थीं. 60-70 के दशक में शर्मिला सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थी. इतना ही नहीं, शर्मिला टैगोर ने उसी दौर में सबसे पहले बॉलीवुड में बिकिनी पहनना शुरू किया था. ये कह सकते हैं कि बॉलीवुड में बिकिनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस शर्मिला ही थी. जिनके बिकिनी पहनने से हर तरफ हंगामा हो गया था. शर्मिला टैगोर अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. तो आइए उनके जन्मदिन के बारे में आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें...

Sharmila Tagore शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 को हुआ था. हैदराबाद में जन्मी शर्मिला का जन्म एक हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ था. एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत शर्मिला ने सत्यजीत रे की फिल्म 'अपुर संसार' से की थी, जो की बंगाली में थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई थी.

उन्होंने अपने करियर में अबतक कई हिट फिल्में की हैं. शर्मिला ने फिल्मफेयर मैगजीन के 19 अगस्त 1966 इश्यू के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया था. ऐसा करने वाली वह पहली इंडियन एक्ट्रेस बनी थी. शर्मिला के इस कदम से संसद तक में बवाल हो गया था.





Sharmila Tagore bikini photos
खबरों के मुताबिक, फोटोग्राफर धीरेन चावड़ा ने उनसे जब पूछा कि वे शूट पर क्या पहनने वाली हैं. तब शर्मिला ने अपना टू-पीस फ्लोरल स्विमसूट पर्स ने निकाला और कहा कि इसमें फोटोशूट करवाऊंगी.



Sharmila Tagore bikini photos
शर्मिला ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. शर्मिला टैगौर और नवाब पटौदी की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए दिल्ली में हुई थी. शर्मिला को इंप्रेस करने के लिए टाइगर पटौदी ने उन्हें एक फ्रिज भी गिफ्ट किया.



Sharmila Tagore with mansoor ali khan
नवाब पटौदी के परिवार वाले भी उस जमाने की सेक्स सिंबल रह चुकी शर्मिला से शादी के खिलाफ थे. 4 साल डेटिंग के बाद 27 दिसंबर, 1969 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद शर्मिला ने अपना धर्म बदल लिया था. शर्मिला टैगौर ने नाम बदलकर आयशा सुल्ताना कर लिया था.



Sharmila Tagore with mansoor ali khan
उस दौरान मुंबई में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें शर्मिला बिकिनी पहने हुए थीं, तभी एक दिन शर्मिला को पता चला कि मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही हैं. अब शर्मिला टैगोर के तो होश ही उड़ गए.



Sharmila Tagore in films
मंसूर अली खान पटौदी को शर्मिला के उन बिकिनी पोस्टर्स से कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वो शर्मिला के प्रोफेशन की जरूरतों को समझते थे. शर्मिला को जब कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने अपनी उस फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और मुंबई की हर जगह से अपनी बिकिनी वाले पोस्टर हटवा दिए.



Sharmila Tagore in films
जब शर्मिला और मंसूर अली खान की शादी हुई, तब लोगों ने कहा कि उनका रिश्ता कुछ सालों में ही खत्म हो जाएगा. उस दौर में ऐसी खबरें आती थीं कि लोगों के बीच यह शर्त लगी है कि शर्मिला और टाइगर पटौदी की शादी जल्दी टूट जाएगी. हालांकि टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगौर का रिश्ता आखिरी वक्त तक रहा.



Sharmila Tagore photos
शर्मिला की फिल्म 'कश्मीर की कली' ने उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया था. इसके बाद उन्होंने 'अराधना', 'अमर प्रेम', 'वक्त', 'आमने-सामने' जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया और अपनी खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से भी सभी को दीवाना बना दिया.





Sharmila Tagore movies