/mayapuri/media/post_banners/b00c8a2001f30c2d49f26a08c50e34161bfb3cfd7da5f209393ef2632b6bef8c.jpg)
हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा घोड़े पर बैठकर माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गयी थीं। उनके साथ उनकी दोस्त आकांक्षा मल्होत्रा भी थीं।
यूँ तो शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आम श्रद्धालुओं की तरह पैदल चलकर ही माता के दर्शन के लिए जा रही थीं और उनके साथ कुछ पुलिस वाले गार्ड करते हुए चल रहे थे लेकिन कुछ समय बाद जब वह थक गयीं तो उन्होंने पोनी यानी खच्चर की सवारी कर ली और जयकारा भी लगाया। लेकिन सोशल मीडिया पर ये भी जुर्म हो गया और अब सुनने में आ रहा है कि जानवरों की देखभाल व उनके हक़ के लिए काम करने वाली आर्गेनाईजेशन PETA ने उनके पोनी पर बैठने पर आपत्ति जताई है।/mayapuri/media/post_attachments/ac1cadf3911e0d66179644aca247d1d7a6e9533799d8a8be1608e385888baf69.jpg)
संभवत उन्हें ट्रोल करने की वजह ये भी है कि शिल्पा ख़ुद काफी समय से PETA वालों के साथ जुड़ी थीं और एनिमल वेलफेयर पर उन्होंने कुछ विडियोज़ और फ़ोटोज़ भी मीडिया के साथ साझा किए थे।/mayapuri/media/post_attachments/76c92c0ab4ee476c18b7454fd6aeacde806b581ad38bc28f55db257eb41b3c4c.jpg)
मगर कोई हमें यह समझाए कि जो लाखों श्रद्धालु हर महीने पोनी खच्चर पर बैठकर आते-जाते हैं उनके लिए peta के पेट में मरोड़ नहीं होती। हो भी क्यों? क्योंकि PETA का काम जानवरों के बिना वजह तंग करने से रोकना है। जानवरों को शिकार आदि द्वारा मारे जाने से रोकना है लेकिन PETA की ये आपत्ति तो वैष्णों देवी में चलते सैकड़ों घुड़सवारों और उनके घोड़ों को भूखा मार देगी।/mayapuri/media/post_attachments/78d48e0f95ba65c71c51223ece5aaaa6ed38a7284a00eb6e81e56e47668fabc1.jpg)
भला बैल खेत में काम करेगा तभी तो किसान और बैल दोनों दो वक़्त का चारा और रोटी खायेंगे। इसी तरह घोड़ों पर श्रद्धालुओं को लादकर ले जाने वाले वो कश्मीरी कामगार अगर घोड़े नहीं चलाएंगे तो क्या करेंगे?
हालाँकि ये PETA टीम जानवरों की देखभाल के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ये लोग तब गायब होते हैं जब धर्म के नाम पर सामूहिक रूप से बकरे, ऊँट और अन्य जानवर काटे जाते हैं। PETA को चाहिए कि इसके खिलाफ अपील करें।
/mayapuri/media/post_attachments/38923a24b1f2d28b255642a1123c83bb77e50a9a359ab2a2bf00e8823dc11d48.jpg)
बाकी अभी हाल ही की ख़बरों से पता चला है कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की दरख्वास्त माता वैष्णों देवी ने सुन ली है और उनके पति राज कुंद्रा को बोम्बे हाईकोर्ट ने 50 हज़ार के मुचलके पर ज़मानत दे दी है।
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी व अन्य सेलेब्स से जुड़ी ख़बरों के लिए बने रहिए मायापुरी के साथ
/mayapuri/media/post_attachments/87f33da62db9d3fb17d7eaa6682267ef65a19b3e82b2f72c7e904a1a7fa83f7f.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)