शिल्पा शिंदे ने #MeToo को बताया बकवास, कहा- इंडस्ट्री में रेप नहीं, इसे आपसी समझ कहा जाता है

author-image
By Sangya Singh
New Update
शिल्पा शिंदे ने #MeToo को बताया बकवास, कहा- इंडस्ट्री में रेप नहीं, इसे आपसी समझ कहा जाता है

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने कुछ ऐसा कह दिया जो #MeToo आंदोलन को खारिज करने जैसा है। शिल्पा शिंदे ने #MeToo को बकवास बताया है। आपको बता दें, शिल्पा शिंदे पिछले साल खुद ही 'भाबी जी घर पर हैं' के निर्माता संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन अब #MeToo पर किए सवाल पर कुछ अलग ही तेवर में नजर आ रही हैं।

#MeToo बकवास है- शिल्पा

खबरों के मुताबिक, शिल्पा ने #MeToo आंदोनल पर किए सवाल पर कहा, 'जब जो घटना हो उसके बारे में तभी आवाज भी उठाना चाहिए, क्योंकि बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं है।' उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'यह बकवास है, आपको उसी समय मामले के खिलाफ तेज आवाज में बोलना चाहिए। यह बाद में बोलने से काफी आसान है। आपको उस समय उस मामले के बारे में बात करनी चाहिए। मुझे भी अपने अतीत से यह सबक मिला है। जब होता है, तभी बोलो - बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं, यह बेकार है।

बाद में बोलने का कोई फायदा नहीं

शिल्पा की बातें सुनकर कहा जा सकता है कि वह उस समय अपनी बात पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं से आहत होकर ऐसी बात कर रही हैं। वह बोलती हैं, 'बाद में आप आवाज उठाते हैं, तो कोई नहीं सुनेगा, सिर्फ विवाद होगा कुछ और नहीं। आपको उस समय केवल कॉल करना होगा जब ऐसा होता है और जाहिर है, क्योंकि महिलाओं को शक्ति की जरूरत है, जो तुरंत एक्शन पर ज्यादा काम करती है।'

लोग इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हैं

लेकिन इस सब के बाद शिल्पा ने जो बोला वह चौंकाने वाला था, शिल्पा ने कहा, 'ईमानदारी से मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती, क्योंकि इस समय जो भी हो रहा है वह इंडस्ट्री को बदनाम करने वाला है। क्योंकि यहां कोई भी अनजान नहीं है यहां जो भी होता है वह म्युचवल है यहां हैरेसमेंट जैसी कोई बात ही नहीं है। लोग मिलकर इंडस्ट्री के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं कि यहां ऐसा होता है यहां वैसा होता है।'

शिल्पा ने कहा कि 'अगर बात की जाए तो यह सिर्फ बॉलीवुड की हालत नहीं है कोई भी इंडस्ट्री पूरी तरह सही या पूरी तरह गलत नहीं है। आपको तय करना है कि आपको अपने आसपास कैसे लोग रखने है। मैं यह अनुभव कर चुकी हूं।

Latest Stories