/mayapuri/media/post_banners/15c0540a3b0c543eba96c748d57bc7ce63469c0139935d5410518e6331568f41.jpg)
शिविन नारंग अपने चार्मिंग पर्सनैलिटी और चॉकलेट बॉय लुक्स की वजह से जाने जाते हैं। शिविन आजकल काफी व्यस्त है। शिविन 'बेहद 2' के दूसरे सीजन में जेनिफर विंगेट और आशीष चौधरी के साथ नजर आने वाले हैं। इस सीरियल मेंशिविन का मुख्य किरदार होगा. साथ ही साथ शिविन नारंग दिव्या खोसला कुमार के साथ गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक का चार्टबस्टर गाना 'याद पिया की आने लगी' के रीमेक में भी दिखने वाले हैं। शिविन ने हाल ही में इस गाने की शूटिंग दिव्या खोसला कुमार के साथ मुंबई में पूरी की है। इस गाने के बारे में शिविन कहते हैं, 'मैं बहुत छोटा था जब इस गाने का ओरिजिनल ट्रैक रिलीज हुआ था। मुझे गाना बहुत पसंद था और मैं इसका पार्ट बनके बहुत खुश हूं। दिव्या के साथ काम करके बहुत मजा आया। यह शिविन की दूसरी सिंगल है। इससे पहले उनकी 'दिल जाफरान' म्यूजिक वीडियो आ चुकी है। इस गाने को डायरेक्ट किया है विनय सप्रू और राधिका राव ने और गाया है नेहा कक्कड़ ने।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.