शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर कर कहा, सलमान खान पर इल्जाम लगा देना ठीक नहीं है
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी करने के बाद कई लोगों का मनाना है कि नेपोटिज्म की वजह से सुशांत को बॉलीवुड में साइड लाइन कर दिया गया। जिस वजह से डिप्रेशन में आकर उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। इसके लिए लोगों ने करण जौहर, एकता कपूर, आलिया भट्ट और सलमान खान को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर अभिनेता को जमकर ट्रोल भी किया गया। अब सलमान के समर्थन में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर सामने आए हैं।
सलमान पर इल्जाम लगा देना ठीक नहीं है
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि सलमान खान या किसी दूसरे स्टार को सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार ठहाराना गलत है। उन्होंने कहा, 'सरासर इल्जाम लगा देना सलमान पर या किसी और पर कि उन्होंने मौका नहीं दिया ये ठीक नहीं है।'
अपना उदाहरण देते हुए कही ये बात
शोएब अख्तर ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, 'मेरे साथ भी दो बड़े स्टार क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार युनुस खेलते थे। इनके बीच में जगह बनाना बड़ा मुश्किल था। मेरे ऊपर बैन लगाया गया, मेरी आलोचना की गई, मुझे मौका नहीं दिया गया, मैं मैच में फ्लॉप हुआ लेकिन फिर भी मैं लगा रहा। ये कौन सा तरीका है कि सबसे ज्यादा आसान तरीका ढूंढकर अपने गले में रस्सी डालकर खुद को मार लेना। अगर आपको कोई दिक्कत है तो लोगों को बताएं।'
इस वीडियो में शोएब अख्तर ने बताया है कि साल 2016 में वह सुशांत सिंह राजपूत से मिले भी थे। उन्होंने कहा, 'जब मैं उससे मिला था तो मुझे सुशांत सिंह राजपूत में ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्मविश्वासी नहीं लगे थे। वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए। उस समय मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह एमएस धोनी की फिल्म में धोनी का किरदार निभा रहे हैं। मैंने सोचा कि मुझे उनके अभिनय को देखना चाहिए। वह बहुत ही विनम्र बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं और एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं। उनकी फिल्म हिट रही।' सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यहाँ देखें वीडियो :
ये भी पढ़ें– कुणाल खेमू ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रोग्राम में न बुलाए जाने पर जताई नाराजगी