सिनेमाघर बंद, शूटिंग बंद, टल गई बॉलीवुड की कई शादियां….भारत में कोरोनावायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा हुआ है पहली बार By Pooja Chowdhary 24 Mar 2020 | एडिट 24 Mar 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारत में कोरोनावायरस से बॉलीवुड में पहली बार हुआ है ये सब….. भारत में कोरोनावायरस के मामले 500 का आंकड़ा छू चुके हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है। ऐसें में देशहित के लिए कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं जो पहले शायद कभी ना हुआ हों। कोरोनावायरस के चलते कुछ ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई। खासतौर से बॉलीवुड में। कभी ना रुकने वाली फिल्मी नगरिया पूरी तरह से ठप पड़ी है। लिहाज़ा हम कुछ ऐसे ही स्थितियों की बात करेंगे जो भारत में कोरोनावायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार देखने को मिल रही है। 1. सिनेमा घर बंद Source - ShutterShock भारत में कोरोनावायरस की आहट जैसे ही सुनाई दी थी तो सबसे पहले और सबसे बड़ा फैसला सिनेमाघरों को बंद करने का ही लिया गया था। केरल से शुरू होकर कई राज्यों ने सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया था। जो अपने आप में वाकई ऐतिहासिक फैसला था। क्योंकि ऐसा शायद ही कभी पहले हुआ हो। और आज आलम ये है कि पूरे देश में सिनेमाघर बंद है वो भी अनिश्चित काल के लिए। 2. शूटिंग बंद Source - News 18 कभी ना रूकने वाली मुंबई आज पूरी तरह से ठप पड़ चुकी है। वहां ग्लैमर की चकाचौंध नहीं बल्कि खौफ का साया है। खौफ भारत में कोरोनावायरस के पसरते पांव से है। शायद ही फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा कभी हुआ हो कि शूटिंग बंद कर दी गई हो और फिल्मसिटी पूरी तरह से बंद हो। सिर्फ टीवी सीरीयल या वेब सीरीज़ ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी निर्माता कंपनियों की फिल्मों की शूटिंग ठप है और सितारे अपने अपने घरों में कैद हैं। 3. वेब सीरीज़ ऑन टीवी ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई वेब सीरीज़ टेलीविज़न पर प्रसारित की गई हो। लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऐसा भी हो गया है। ऑल्ट बालाजी पर आने वाली 3 वेब सीरीज़ ज़ी टीवी पर दिखाई जा रही है। आज रात 9 से 11 बजे के बीच इनका प्रसारण किया जाएगा। 4. कई स्टार्स की टल गई शादियां बॉलीवुड में दो ऐसे स्टार्स थे जिनके अप्रैल में शादी करने की ख़बरें सामने आ रही थींं। लेकिन कोरोनावायरस के चलते वो प्रोग्राम भी कैंसिल हो चुका है। ख़बर थी कि अली फज़ल और ऋचा चड्ढा अप्रैल में शादी करने वाले थे उन्होने बाकायदा कोर्ट में भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। वहीं अब पता चला है कि उन्होने अपनी शादी को पोस्टपोन कर दिया है। वहीं ऐसी ही ख़बरें वरूण धवन और नताशा दलाल को लेकर भी हैं। 5. एक साथ कई फिल्मों की खिसक चुकी है रिलीज़ डेट आने वाले कुछ महीने बॉलीवुड के लिए बेहद खास थे। क्योंकि इस दौरान कई बड़े बैनर और बिग बजट की मूवी रिलीज़ होनी थी। जैसे - 83, सूर्यवंशी, कई ईद, कभी दीवाली, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब। लेकिन भारत में कोरोनावायरस के चलते सभी फिल्मों की रिलीज़ डेट अगले नोटिस तक टाल दी गई है। और स्थिति सामान्य होने के बाद ही इनके रिलीज़ की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। और पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट के चलते घर में खुद बर्तन धो रहे हैं कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो #bollywood news #mayapuri #Mayapuri Magazine #CoronaVirus Updates #Coronavirus in india #Coronavirus News #Coronavirus Effect #Bollywood Suffer from Coronavirus #Coronavirus Effect in India #Coronavirus Effect in Indutry #Coronavirus Effect on Bollywood #Coronavirus Effect on Boxoffice #Lockdown Effect in Film Industry #Release Date Postpone of Bollywood Movies #Web Series on TV हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article