Shraddha Arya-Anjum Fakih Pics: प्रीता की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने जताई अपत्ति

Zee Tv का पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और अंजुम फकीह (Anjum Fakih) न केवल सीरियल में अच्छे दोस्त है बल्कि रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त है. हाल ही में अंजुम फकीह ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त, श्रद्धा के लिए एक मजेदार लेकिन इमोशनल नोट लिखा.
अंजुम फकीह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "अब तक किसी में हिम्मत नहीं थी.तेरे जैसा किसी ने कुहनी नहीं दी.अभी तक किसी ने बार नहीं उठाया है.यह दुस्साहस किसी में नहीं है.यह कुछ के लिए अनुपयुक्त हो सकता है.कुछ लोग मेरी गरिमा पर सवाल उठा सकते हैं.लेकिन मैं अब तक प्यार से सब कुछ जानता हूं.मेरे स्तनों पर तुम्हारा पूरा अधिकार है.(अब तक की सबसे खराब कविता के लिए खेद है).लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूँ @ sarya12".




शेयर की गई इंस्टाग्राम तस्वीरों में श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गई. इस तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरु हो गए. जिसमें एक यूजर ने लिखा, "सब ठीक है लेकिन प्रीता का हाथ कहा रख इसके लिए सॉरी".