पारस-सना सैयद ने 'Kundali Bhagya' में अपने 300 एपिसोड्स का मनाया जश्न
पिछले साल इस शो ने 20 साल का लीप लिया, जहां इसमें कुछ खास किरदारों को पेश किया गया जिनका रोल पारस कलनावत और सना सैयद ने निभाया. ये किरदार इस शो में बहुत अच्छी तरह घुल मिल गए और इन्हें फैन्स से भी बहुत तारीफें मिलीं.