/mayapuri/media/post_banners/4a9a7fef391a0b9425dbf2af8ef5179e58eb5b31cf845b69f2da10f4d115b9b9.jpg)
Sidhu Moosewala New Song: एक बार फिर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला चर्चा में हैं लेकिन इस बार अपने मर्डर केस की वजह से नहीं बल्कि अपने अपकमिंग गाने की वजह से. दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग 'MERA NA' आज 7 अप्रैल 2023 को रिलीज कर दिया गया हैं. जिसकी पुष्टि सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिंह ने की है कि दिवंगत सिंगर का नवीनतम ट्रैक जारी कर दिया गया है. 'मेरा ना' (Mera Na) टाइटल से, गाने का ऑडियो और वीडियो दोनों जारी किया गया है.
सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग रिलीज (Sidhu Moosewala New Song Mera Na)
/mayapuri/media/post_attachments/01b3a6d28464e85226d23e213782d0aab6763011b9dd0ae30b57a87f8ec55a5e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb42e355a6cbfb08d5a82a8f2df4037d6fcdf5addbc07c68f515f8e5963361b5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/916544c48d323504a57e939e60edcfe21a9f958c59557697cfca9ef81d9a74c9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f019fd3b45551240c50379bbf8e8b67ff42f156c1763da2883902b602df829d8.jpg)
आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का नया गीत "मेरा ना" बर्ना बॉय के साथ गुड फ्राइडे के अवसर पर रिलीज़ कर दिया गया हैं. वहीं इस गाने को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. गाने को नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने रैप किया है. उन्होंने अपने रैप स्टाइल से गाने को अच्छा हिप-हॉप टच दिया है. उन्होंने स्टील बैंगलेज़ के साथ वीडियो में भी अभिनय किया है, जिन्होंने ट्रैक के संगीत पर काम किया है.सिद्धू मूसेवाला की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके इस गाने पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही इस गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस साल हुई थी सिद्धू मूसेवाला की मृत्यु (Sidhu Moosewala Death)
/mayapuri/media/post_attachments/3d16eb0d2db6c12cf4035b3f43c9b8ec22b7a6c299e40ba8f9037ea880fc8224.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/29dc9eee81bac3c86b64197686def23f007d00d719b4c4409b29fed6078b095b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f83d1256654a288789d9f3d27c69a985ef20256e208cafc66bc0e35314437960.jpg)
सिद्धू मूसेवाला की रविवार 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा के एक गांव में गोली मारकर हत्या (Sidhu Moose Wala Death) कर दी गई थी, जबकि उनके दो अन्य साथी इस हमले में घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. सिद्धू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 'जी वैगन' गाने से की थी. उन्हें लोकप्रियता 2017 में रिलीज हुए गाने 'सो हाई' से मिली थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)