जाने माने संगीतकार अनु मलिक पर हाल ही में कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं। इसके बाद उन्होंने टीवी रियेलिटी शो 'इंडियन आयडल 10' से किनारा कर लिया है। वे इस शो में जज के तौर पर नजर आते थे। बताया जा रहा है कि अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद चैनल ने खुद ही उन्हें जज के पद से हटा दिया है।
कई महिलाओं ने लगाए आरोप
दरअसल सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे। इसके अलावा दो और लोगों ने अपनी पहचान छिपाकर अनु मलिक पर आरोप लगाये थे। खबरों के मुताबिक, सिंगर अलीशा चिनॉय भी अब इस मामले में सामने आई हैं। उन्होंने दावा किया है कि अनु मलिक के खिलाफ लगे सभी आरोप सच है। उन्होंने कहा, कि अनु मलिक के बारे में कहा गया एक-एक शब्द बिलकुल सच है।
अलीशा ने किया महिलाओं का समर्थन
खबर है कि अलीशा ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार लगातार अनु मलिक के साथ काम करते रहे हैं और इसीलिए उनके व्यवहार में कभी सुधार नहीं आया। अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है जो अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं पर खुलकर बोल रही हैं।
90 के दशक में अलीशा ने अनु पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे। इस मामले में कोर्ट ने अलीशा चिनॉय के पक्ष में फैसला सुनाया था। इस मामले के बाद अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक के साथ काम न करने का फैसला किया था। लेकिन साल 2002 में फिल्म 'इश्क विश्क' में साथ काम किया। इसके बाद दोनों ने सिगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जज के तौर पर नजर आये थे।