Advertisment

जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की

नेहा भसीन को अगर हम बॉलीवुड की सबसे हॉट सिंगर्स में शुमार करें तो ये बिल्कुल भी गलत नही होगा। जी हां नेहा भसीन बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर है और वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में नेहा ने अपने पति के साथ हॉलीडे एंजॉय करते हुए वेकेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में नेहा काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं। इन तस्वीरों पर नेहा के फैंस काफी अच्छे कमेंट कर रहे हैं तो वही कुछ लोग है कह रहे हैं की ये सिर्फ लाइक पाने का जरिया है। इतना ही नही एक यूजर ने नेहा को नसीहत देते हुए मंदिरा बेदी से सीख लेने कहा है। तो चलिए हम बताते हैं की लोगों ने क्या-क्या कहा।

Advertisment

एक यूजर ने नेहा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कपड़े उतार भर देने से सुंदरता नहीं दिखती तुमसे उम्र में काफी बड़ी हैं मंदिरा बेदी लेकिन शायद कही ज्यादा सुंदर और जिंदादिल दिखाई देती है। ये यूजर यही नही रुका उसने अगले कमेंट में लिखा अगले पोस्ट में इन्हें भी उतार दो। बता दें की मंदिरा बेदी भी 47 की उम्र में इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटो शेयर करती हैं।

जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की

वही एक और यूजर नेहा की फोटो से इतना इम्प्रैस हुआ की नेहा से पूछ डाला की आप इतनी सेक्सी कैसे हो?

जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की

 एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा सर्दी में इनका गला खराब है तो लाइक नही आ रहे हैं इसलिए ऐसे बैलेंस कर रही हैं।

जब नेहा भसीन की हॉट फोटोज की तुलना लोगों ने मंदिरा बेदी से की

खैर इन सबके कमेंट करने से नेहा को कोई फर्क नही पड़ने वाला वो बिंदास है और रहेंगी और वैसे भी कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।

बता दें की 37 साल की नेहा दिल्ली से हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट गाने गाए है , नेहा को बेहतरीन सिंगिग के लिए 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए सम्मानित किया जा चुका है। नेहा को साल 2017 में जग घूमेया के लिए और साल 2018 में पंजाबी सॉन्ग पानी रवि दा के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हिंदी के अलावा नेहा ने तेलुगु और तमिल भाषा में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।

और पढ़े:

पहले तो दिल्ली आने से मना कर दिया था, अब कर रही हैं जेएनयू में प्रमोशन ?

Advertisment
Latest Stories