रामायण की सीता दीपिका चिखलिया निभाना चाहती हैं निर्भया की मां का रोल

author-image
By Chhaya Sharma
रामायण की सीता दीपिका चिखलिया निभाना चाहती हैं निर्भया की मां का रोल
New Update

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने ज़ाहिर की अपनी इच्छा ,  निभाना चाहती हैं  निर्भया की मां का किरदार

टीवी शो रामायण इन दिनों खूब सुर्खियों में है। रामायण ने एक बार फिर से इस शो के किरदारों को घर-घर पहचान दिलवा दी है। राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण का किरदार निभाने वाले कई स्टार्स फिर से चर्चा में आ गए हैं। रामायण के रीटेलिकास्ट के बाद सीता यानि  दीपिका चिखलिया फिल्मों में वापसी तो कर ही चुकी है साथ ही उन्हें कई सारे ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में दीपिका का कहना है कि वो अपने लिए मीनिंगफुल रोल की तलाश कर रही हैं। एक्ट्रेस दीपिका को कोर्ट रूम ड्रामा, लॉयर और सामाजिक मुद्दों वाले किरदार पसंद हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने निर्भया की मां का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है।

रामायण की सीता दीपिका चिखलिया निभाना चाहती हैं निर्भया की मां का रोल

निर्भया की माँ के दर्द को महसूस कर सकती हूं

View this post on Instagram

#ramayan #girlpower#sita ji with her sisters 👍#shivsagarchopra#sagarworld#ramayanworld#spread love #spreadhappiness#spread positivity #3may 😊

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

रामायण की सीता यानि  दीपिका चिखलिया का मानना है कि उन्हें निर्भया की कहानी तब से परेशान कर रही है जब से यह मामला सामने आया। मैंने जब भी टीवी पर निर्भया रेप केस से जुड़ी खबर देखते हुए, निर्भया की मां आशा देवी को देखा है, उनके दर्द को महसूस कर सकती हूं। निर्भया और उसकी मां का दर्द, हर औरत समझती है, वह हादसा आज भी हम सबके दिलों में और मन में उसी तरह जिंदा है। दीपिका मानती हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो आशा देवी यानि निर्भया की मां का रोल करना चाहेंगी।

सात साल लग गए न्याय पाने में

दीपिका ने 'नवभारत टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा है 'आज भी जब मैं निर्भया केस के बारे में सोचती हूं तो कांप उठती हूं। सात साल लग गए न्याय पाने में, और इन सात साल में आशा देवी अपनी बेटी के लिए एक चट्टान के समान डटी रहीं। इस दौरान उस मां के साथ न जानें क्या-क्या बीता।' मुझे यह मजबूत किरदार लगता है और मुझे अच्छा लगेगा अगर मैं उनका रोल किसी फिल्म में निभा पाऊं।'

महिलाओं को मिलेगी हिम्मत

दीपिका ने आगे बताया ,'निर्भया केस का कोर्ट रूम ड्रामा कई सालों तक चला है, निर्भया की कहानी पर फिल्म बनने से बहुत से लोग, खासतौर पर हमारे देश की महिलाएं जागरूक होंगी। आज भी गांव में महिलाएं शिकायत करने से कतराती हैं। उन्हें निर्भया और उनकी मां की कहानी से हिम्मत मिल सकती है। ये केस काफी लंबे समय तक चला, अगर इस पर फिल्म बनती है तो लोगों में जागरुकता आएगी, खासतौर पर महिलाओं में।'

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स :

दीपिका ने हाल ही में बॉलवुड में कमबैक किया है। उन्हें आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में देखा गया था। अब वो 'गालिब' में दिखने वाली हैं। यह फिल्म अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु के जीवन पर बन रही है। एक्ट्रेस ने गालिब गुरु की मां का रोल किया है। इसके अलावा, 54 साल की इस एक्ट्रेस के पास स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू की बायोपिक भी है जिसमें वो लीड रोल निभा रही हैं।

#bollywood movie #Ramayana #movie #upcoming movie #Deepika Chikhaliya #Deepika Chikhaliya movie #Old Ramayana #Ramanand Sagar's Ramayana #ramayana mahabharat on doordarhsan again
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe