'रामायण' शुरू होते ही 'सीता' के हाथ लगा बड़ा ऑफर , बायोपिक फिल्म में निभाएंगी सरोजनी नायडू का किरदार
लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से 80 के दशक के कई पुराने टीवी शो फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं दर्शकों में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट रामानंद सागर के 'रामायण' को लेकर बनी हुई है। 'रामायण' में सीता और राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज भी दर्शक उनके दमदार अभिनय की वजह से याद करते हैं। इसी बीच 'रामायण' की सीता को लेेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बायोपिक में आएँगी नज़र
Source - Indiatoday
'रामायण' में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। बता दें कि 'रामायण' फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया जल्द ही एक बायोपिक करने जा रही हैं। दीपिका, सरोजनी नायडू के किरदार में नजर आ सकती है। उन्हें सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
Source - Instagram
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने इस बात का खुलासा कियाा है। उन्होंने कहा, 'मुझे सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है हालांकि, मैंने अभी तक साइन नहीं की है। फिल्म धीरज मिश्रा ने लिखी है और वो ही डायरेक्ट करेंगे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरज ने अभी तक मुझे स्टोरी नहीं सुनाई है। हमें डीटेल्स पर ध्यान देना होगा। जब ये लॉकडाउन वगैरह खत्म हो जाएगा तो हम स्टोरी सेशन के लिए साथ बैठेंगे। अगर सबकुछ ठीक हुआ तो मैं इस फिल्म को करने का विचार कर रही हूं।'
Source - Patrika
इसके आगे दीपिका ने कहा, 'जैसी ही मुझे इस फिल्म के बारे में बताया गया मैंने इसपर रिसर्च करना शुरू कर दिया था। लेकिन मुझे ऑनलाइन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली। वहीं जब मुझे ये बायोपिक ऑफर हुई तो मैं बेहद खुश हुई। क्योंकि मुझे एक बार फिर से इतिहास से जुड़ने का मौका मिलेगा।'
बता दें कि दीपिका फिल्म 'गालिब', 'दीनदयाल एक युग पुरुष' में नजर आने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों के राइटर धीरज मिश्रा है।