Advertisment

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं वसूली, एक्टर ने मजदूरों को किया सावधान

author-image
By Chhaya Sharma
कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं वसूली, एक्टर ने मजदूरों को किया सावधान
New Update

सोनू सूद के नाम पर लोग कर रहे हैं वसूली , एक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों को किया सावधान कहा ,ये सेवा निःशुल्क है

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। लॉकडाउन में वो लगातार ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। फ़िल्मी पर्दे का ये हीरो आज लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बन गया है। बसों की व्‍यवस्‍था से टोल फ्री नंबर लॉन्‍च करने तक, सोनू सूद हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने खुलासा किया है कि कुछ लोग उनके नाम पर मजदूरों से पैसा वसूली कर रहे हैं। और सावधान किया है ऐसी किसी भी अफवाह का लोग भरोसा न करें।

सोशल मीडिया पर किया लोगों को सावधान

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं वसूली, एक्टर ने मजदूरों को किया सावधान

Source - Twitter

सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसे लोगों के मैसेज के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं जो उनके नाम पर मजदूरों को घर छोड़ने के बहाने पैसा वसूली कर रहे हैं। फर्जी लोगों के मैसेज के स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए सोनू सूद ने एक बार फिर से लोगों को सावधान किया है कि उनके नाम पर झांसा देने वाले लोगों की बातों में न आएं। वह लोगों को निःशुल्क घर पहुंचा रहे हैं।

यह सेवा निःशुल्क है

https://twitter.com/SonuSood/status/1268620058722332678?

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं वह बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए'। इससे पहले भी सोनू सूद फर्जी लोगों के लिए मजूदरों को सावधान कर चुके हैं।

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद के नाम पर कुछ लोग कर रहे हैं वसूली, एक्टर ने मजदूरों को किया सावधान

Source - Twitter

सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा चुके हैं। वह बस और ट्रेन के द्वारा लोगों को अपने खर्चे पर घर छोड़ रहे हैं। बता दे ,प्रवासियों को घर भेजने के लिए एक बस का लगभग खर्च आता है 1.80 लाख से 2 लाख। ये इस पर भी निर्भर करता हैं कि मजदूरों को कहाँ तक जाना है।

सोशल मीडिया पर भी उनसे मदद मांगने का सिलसिला जारी है। बहुत से लोग सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं। उनका कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर को उसके घर नहीं पहुंचा देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने पर बॉलीवुड सितारों से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल तक ने सोनू सूद की तारीफ की है।

और पढ़ेंः प्रभास 21 में आलिया भट्ट की एंट्री! नाग अश्विन करना चाहते हैं राज़ी गर्ल के साथ काम

#Sonu Sood #Sonu Sood News #sonu sood latest news #Twitter Account #Sonu Sood Instagram #Sonu Sood Twitter #lockdown india #sonu sood helpline no #sonu sood helps migrant #sonu sood in lockdown #sonu sood interview #sonu sood whatsapp
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe