सोनम कपूर की बहन को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर यूं निकाला गुस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। दरअसल भाई-भतीजावाद को लेकर रिया कपूर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सोनम कपूर के शिकायत के बाद भी इन धमकियों को इंस्टाग्राम से नहीं हटाया गया हैं। इसकी शिकायत उन्होंने इंस्टाग्राम से की और कहा कि ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम पर बैन करना चाहिए।
इंस्टाग्राम से मिला था ये जवाब
इंस्टाग्राम ने रिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मौत की धमकी देने वाले कमेंट उनके सामूहिक दिशानिर्देश का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि वह धमकी देने वाले व्यक्ति को अनफॉलो, म्यूट या ब्लॉक कर सकती है। इंस्टाग्राम द्वारा मिले इस जवाब के बाद अभिनेत्री सोनम कपूर भड़क गईं और उन्होंने बहन रिया कपूर को मिल रही धमकियों के कमेंट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम को फटकार लगाई है।
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर यूं निकाला गुस्सा
Source - Instagram
सोनम कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर रिया कपूर को कमेंट के जरिए मिल रही धमकियों को स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है। सोनम कपूर ने गुस्से में अपने पोस्ट में लिखा, 'इंस्टाग्राम को जान से मारने की धमकी देना गाइडलाइंस का उल्लंघन करना नहीं लगता है। या शायद उनकी टीम को हिंदी समझ नहीं आती'।
रिया कपूर ने भी कही ये बात
Source - Instagram
वहीं सोनम कपूर से पहले उनकी बहन रिया कपूर ने भी इंस्टाग्राम को जवाब देते हुए कहा था, 'इंस्टाग्राम, सच में? एक बार कमेंट को देखें। यह एक नहीं कई बार हुआ है। बिलकुल मैं इस व्यक्ति को ब्लॉक कर दूंगी लेकिन आप अपने 'समुदाय' को सुरक्षित रखने के लिए क्या कर रहे हैं?' उन्होंने कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है इसमें लिखा है, 'तू तो कुत्ते की मौत मरेगी एक दिन।'
रिया ने कहा, 'मैं बेवजह घृणा फैलाने वालों को खुशी से ब्लॉक कर दूंगी, लेकिन मुझे इससे फर्क पड़ता है कि आपके इंस्टाग्राम परकम्युनिटी गाइडलाइन में मौत का धमकी खतरा क्यों नहीं माना जाता है?'
इससे पिछले महीने सोनम ने ट्रोल्स पर जमकर भड़ास निकाली थी और उनके द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किए गए घृणित संदेशों को शेयर किया था। हां, मैंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है और मैंने ऐसा अपने माता-पिता के लिए किया हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे 64 वर्षीय माता-पिता इसे पढ़ें। मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य और अपने माता-पिता को बचाने के लिए आपसे डरकर बंद नहीं कर रही हूं, मैं इसे मानसिक शांति के लिए बंद कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें– सोनू सूद ने बेटे को पीठ पर चढ़ाकर लगाए पुश अप्स, वायरल हुआ वर्कआउट वीडियो