Advertisment

16 साल की उम्र में सोनू निगम ने स्टेज पर गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, 1989 का वीडियो हुआ वायरल

author-image
By Chhaya Sharma
16 साल की उम्र में सोनू निगम ने स्टेज पर गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, 1989 का वीडियो हुआ वायरल
New Update

सोनू निगम का 31 साल पुराना वीडियो आया सामने, स्टेज पर गाते दिखे 'महाभारत' का टाइटल सॉन्ग

लॉकडाउन में पुराने लोकप्रिय शो के प्रसारण ने दर्शकों की यादें ताजा कर दी है। बी आर चोपड़ा की महाभारत का भी पुन:प्रसारण हुआ और इनके कलाकारों को एक बार फिर वही प्यार और इज्जत मिली। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की भी महाभारत की यादें ताजा हो गई। कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने खुद महाभारत के मशहूर टाइटल सॉन्ग को एक मौके पर स्टेज पर गाया था। सोनू निगम ने इसका पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 16 साल की उम्र में स्टेज पर महाभारत का टाइटल सॉन्ग गा रहे हैं।

16 साल की उम्र में गाया था गाना

16 साल की उम्र में सोनू निगम ने स्टेज पर गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, 1989 का वीडियो हुआ वायरल

Source - Instagram

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल सोनू निगम का यह वीडियो करीब 31 साल पुराना है। यह वीडियो 17 सितंबर, 1989 में तालकटोरा इंडोर स्टेडियम का है जहां लाइव आर्केस्ट्रा के बीच सोनू निगम नजर आ रहे हैं। इस आयोजन में महाभारत के कलाकर मुकेश खन्ना भी मौजूद थे जिन्होंने भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी। सोनू निगम इस वीडियो में सभी को अपनी मधुर आवाज से मोहित करते दिखाई दे रहे हैं। 16 साल के सोनू निगम को महाभारत का टाइटल ट्रैक गाते देख कोई भी इम्प्रेस हो जाएगा।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनू निगम ने लिखा - ''तालकटोरा इंदौर स्टेडियम में गया हुआ पुराना वीडियो। जहां मैने महाभारत का गाना गाया था। जिसे पूरी तरह से याद किया था। उस समय हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं था।

सोनू निगम की इस वीडियो पर फैंस तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उस उम्र में भी सोनू निगम की आवाज उतनी ही शानदार थी। उन्होंने इस गाने को बहुत ही बेहतरीन तरीके से गाया है।

बता दें कि सोनू ने अपना सिंगिंग करियर चार साल की उम्र से ही शुरू कर दिया था। वे अपने पिता के साथ शादियों और पार्टियों में गाने भी जाते थे। प्लेबैक सिंगर के रूप में उनका  पहला गाना 1990 की फिल्म जनम का था जो कि कभी रिलीज ही नहीं हुई। उनका पहला रिलीज़ किया गया गाना आजा मेरी जान (1992) फिल्म का 'ओ आसमान वाले' था।

और पढ़ेंः मुंबई के खार में लगा सलमान खान का फूड ट्रक Being Haangryy…ज़रूरतमंदों को बांटा जा रहा है राशन

#Bollywood Singers #Mukesh Khanna #B R Chopra #Sonu Nigam Songs #sonu nigam video #mahabharat cast #mahabharat tittle song #sonu nigam mahabharat #sonu nigam video viral
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe