दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते दिखे Sooraj Pancholi, एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Sooraj Pancholi seeks blessings at Gurudwara Bangla Sahib days after acquittal in Jiah Khan suicide case,

Sooraj Pancholi seeks blessings at Gurudwara Bangla Sahib: जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan suicide case) में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi)  हाल में बरी हुए हैं. मुंबई के विशेष अदालत ने 10 साल बाद यह फैसला सुनाया. वहीं जिया खान मामले में बरी होने के बाद एक्टर सूरज पंचोली बुधवार, 3 मई 2023 को गुरुद्वारा बंगला साहिब में आशीर्वाद लेने पहुंचे. सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब की अपनी तस्वीरें शेयर कीं. 

दिल्ली के बंगला साहिब पहुंचे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi seeks blessings at Gurudwara Bangla Sahib)

आपको बता दें कि सूरज पंचोली ने गुरुद्वारा बंगला साहिब से अपनी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों  सूरज पंचोली ने ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मांगते नजर आए. हालांकि उन्होंने पोस्ट को कैप्शन नहीं दिया लेकिन उन्होंने फोटो शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी जोड़ा. बता दें जिया खान की मौत के लिए उकसाने के आरोप से विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार को बरी किए जाने के बाद, सूरज ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, "जिन्होंने हमेशा उनका समर्थन और विश्वास किया है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझ पर विश्वास किया". 

अपने घर में मृत पाई गई थी जिया खान
 

जिया (Jiah Khan) 3 जून, 2013 को मुंबई में अपने जुहू स्थित घर में मृत पाई गई थीं. पुलिस ने बाद में छह पन्नों के एक पत्र के आधार पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया, जोकि कथित तौर पर जिया द्वारा लिखा गया था और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. जिया के साथ सूरज रिश्ते में थे.जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. अक्टूबर 2013 में, राबिया ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी.

Latest Stories