Rohit Shetty ने सूर्यवंशी की लीड एक्ट्रेस Katrina Kaif को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया अनफॉलो
इन दिनों रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जहाँ कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट टाल दी गई हैं , वहीं बीते दिनों कैटरीना कैफ को लेकर कही एक बात के कारण रोहित को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब लग रहा है कि यह मामला शायद कुछ सीरियस हो गया है। रोहित शेट्टी ने इन आलोचनाओं के बाद कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है।
आखिर क्या था मामला
Source - Instagram
दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay Kumar), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)के अलावा रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgan)भी कैमियो रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि मॉनिटर को देखते हुए आप किस स्टार पर फोकस कर रहे थे? इस पर रोहित ने कहा, 'तीनों स्टार्स पर, आपको वह टेक तीन बार देखना पड़ेगा। ब्लास्ट वाले सीन में कैटरीना भी हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि कैट इस सीन में पलकें झपका रही हैं। चौथे टेक के बाद वह मेरे पास आती हैं और कहती हैं कि क्या हम एक और टेक ले सकते हैं?'
रोहित(Rohit Shetty) ने बताया कि उन्होंने कैटरीना से कहा, 'मैं तुम्हें एक बात ईमानदारी से बताता हूं, कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है। कैटरीना ने इस बात पर मुझसे कहा कि आखिर तुम मुझसे यह बात कैसे कह सकते हो? इसके बाद मैंने उनसे कहा कि कैटरीना, तीन सुपरस्टार तुम्हारे साथ चल रहे हैं, बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा।'
Source - Pinkvilla
जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, पर इस बातचीत के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #ShameOnRohitShetty ट्रेंड होने लगा था। लोग इस पर अलग-अलग तरह के रिऐक्शन्स दे रहे थे। हालांकि, कैटरीना बाद में रोहित के सपॉर्ट में आ गई थीं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)ने विवाद के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, कैट अभी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं।
सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट हुई पोस्टपोनड
Source - Instagram
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से इस संक्रमण को अब महामारी घोषित कर दिया गया है, देश के कई हिस्सों दिल्ली , केरला और जम्मू और कश्मीर में सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है, जिसके चलते रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) के निर्देशन में बन रही साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''सूर्यवंशी '' की रिलीज डेट भी टल गई है। सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर 24 मार्च 2020 को रिलीज़ होने वाली थी।
फिल्म पोस्टपोनड होने की जानकारी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके शेयर की हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'हमने फिल्म ''सूर्यवंशी'' बहुत ही मेहनत और लग्न के साथ बनाई है, इसलिए हम आपको और आपके परिवार को यह फिल्म देखते हुए देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया हैं। ' हमारे लिए दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे जरूरी है फिल्म यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगी क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती है। तब - तक फिल्म को लेकर अपना उत्साह बनाए रखे। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे। कोरोनावायरस से हम सभी को लड़ना होगा - ' टीम सूर्यवंशी '
और पढ़ेंः कोरोनावायरस के चलते IPL 2020 में नहीं खेल सकेंगे विदेशी खिलाड़ी, आयोजन पर भी मंडराया ख़तरा!