Sooryavanshi Update: जैकी श्रॉफ के बाद अब सूर्यवंशी में ऋतिक रोशन की भी एंट्री! जानें किस रोल में आएंगे नज़र

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
Sooryavanshi Update: जैकी श्रॉफ के बाद अब सूर्यवंशी में ऋतिक रोशन की भी एंट्री! जानें किस रोल में आएंगे नज़र
जैकी श्रॉफ के बाद सूर्यवंशी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट(Sooryavanshi Update) आई सामने

इस साल रोहित शेट्टी अपनी अगली कॉप मूवी सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आएंगे। वो एक पुलिस अफसर का रोल निभाएंगे। वहीं हाल ही में ख़बर आई थी कि रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ की एंट्री हो गई है वो एक दमदार रोल में इस फिल्म में नज़र आएंगे। वहीं अब सूर्यवंशी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट (Sooryavanshi Update) सामने आई है, वो ये कि ऋतिक रोशन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। ख़बर है कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की इस फिल्म में ऋतिक रोशन नज़र आएंगे। अगर इन ख़बरों में वाकई सच्चाई निकली तो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने से शायद कोई नहीं रोक सकेगा।

कैमियो में नज़र आ सकते हैं ऋतिक रोशन

सूर्यवंशी की अपडेट्स(Sooryavanshi Update) के मुताबिक ऋतिक रोशन एक कैमियो में नज़र आएंगे। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) ने सूर्यवंशी में कैमियो के लिए ऋतिक को अप्रोच किया है। और ऋतिक ने इसके लिए हामी भी भर दी है। वहीं इस ख़बर के सामने आने के बाद रोहित शेट्टी की फिल्मों के फैंस और भी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी आएंगे नज़र

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की ये चौथी यूनिवर्स कॉप मूवी है। जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। पहली फिल्म सिंघम(Singham) थी जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। दूसरी थी सिंघम रिटर्न जिसमें भी अजय देवगन ही नज़र आए थे। इसके बाद आई सिंबा(Simmba) जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में थे लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय देवगन(Ajay Devgan) भी थोड़ी देर के लिए ही सही पर नज़र आए थे। अब रोहित शेट्टी सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं जिसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) नज़र आएंगे। वहीं फीमेल लीड रोल की बात करें तो कैटरीना कैफ इसमें नज़र आएंगी।

जैकी श्रॉफ की भी हो चुकी है सूर्यवंशी में एंट्री

इस महीने की शुरूआत में ही इस बात का खुलासा हुआ था कि सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ भी होंगे। वो एक दिलचस्प भूमिका फिल्म में निभाते नज़र आएंगे। हालांकि उनके किरदार को लेकर सूर्यवंशी के सेट से किसी तरह की कोई अपडेट(Sooryavanshi Update) तो सामने नहीं आई है। लेकिन खुद जग्गू दादा ने इस बात की गारंटी ली कि उनका रोल काफी दिलचस्प होने वाला है।

27 मार्च को रिलीज़ होगी फिल्म

आपको बता दें कि सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी है। लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इस महीने के आखिर में ट्रेलर रिलीज़ किया जा सकता है। सूर्यवंशी के ट्रेलर के भी काफी धांसू होने की काफी उम्मीद है। वहीं जैसे ही सूर्यवंशी से जुड़ी कोई भी अपडेट(Sooryavanshi Update) हमें मिलेगी तो हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे।

और पढ़ेंः Video Viral: Sooryavanshi के सेट पर Akshay Kumar की झाडू से हुई पिटाई, Katrina Kaif का उड़ा रहे थे मज़ाक

Latest Stories