/mayapuri/media/post_banners/b70aac175f2dfa3ab7c0a55f497e971421519704dab0cc76cc4d6d23a6eb780e.jpg)
Shahrukh Khan In Jawan:बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं. कुछ समय पहले तक शाहरुख खान की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीे कर रही थी. शाहरुख की पिछली फिल्म 'पठान' (pathan) को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म में दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने भी काम किया था. आपको बता दें कि शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' (jawan) आने वाली है. चारों ओर फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. शाहरुख की फिल्म में हीरोईन नयनतारा (nayantara) को लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ddf8534a19ffc1df3e52d79931148a878c33dfff8e9d1a63bf69a1d1561035dd.jpg)
वहीं रिपोर्टस ऐसी आ रही है कि शहरुख कि फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आखिरी रास्ता' (akhiri rasta) से ली गई है. अफवाह पहले भी आ रही थी कि फिल्म कमल हासन (kamal haasan) की मूवी से भी प्रेरित है. जवान' को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. थलपति विजय के साथ 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी कॉमर्शियल सिनेमा बना चुके हैं. पहली बार हिंदी फिल्म बना रहे हैं. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7c6adbeee91207006fc4d3ab3ca86135840ec98ec39e0bcdd025fac0326f9ae7.jpg)
फिल्म जवान को साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली बना रहे हैं . ऐसा माना जाता है कि इटली को कमल हासन काफी पसंद है. इसलिए उन्होंने कमल हासन की कहानी का कुछ हिस्सा अपनी मूवी में लेने की कोशिश की है . दरअसल सोर्सेस से पता चला है कि शाहरुख़ फिल्म में डबल रोल करने वाले हैं. अमिताभ और कमल हासन ने भी अपनी मूवी में डबल रोल किए थे. वेसे ही कुछ शाहरुख़ खान भी अपनी फिल्म में करने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/26a4c25a561ad726820d6971d0b514cdfd78323daf5c77841ca157da3ecdb274.jpg)
फिल्म का कुछ हिस्सा कमल हासन की मूवी 'ओरू कैधियिन डायरी' (Oru Kaidhiyin Diary) से भी लिया है. हालांकि वह काफी पुरानी मूवी हैं. लेकिन दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कहानी को एक नयी कहानी की तरह प्रजेंट किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट कोर्ट गई थी क्योंकि सेट से काफी इन्फोर्मेशन लीक हो रही थी. जिसके चलते यूट्यूब पर लीक वीडियो को हटाने का आर्डर दिया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/7e6dd63fc4f7b282aa9e27b06db98e6787931311922349554a023f314483fe33.png)
फिल्म जवान को एटली डायरेक्ट कर रहे है. हिंदी सिनेमा में उनकी यह फिल्म है. फिल्म में कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी गेस्ट अपीयरेंस भी दे रहे हैं जिसके लिए दीपिका पादुकोण और संजय दत्त और अल्लू अर्जुन का नाम शामिल है. इसके अलवा थालपति विजय भी अपनी गेस्ट अपीयरेंस देंगे. जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/29435577f8c31eebe14c00fc4960d72fe7112d238ea518afebdae345f53df1f4.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)