Advertisment

‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्देशक सुधीर मिश्रा निकले घर से बाहर तो क्या वाकई हुई उनकी पिटाई? जानें पूरा मामला

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्देशक सुधीर मिश्रा निकले घर से बाहर तो क्या वाकई हुई उनकी पिटाई? जानें पूरा मामला

निर्देशक सुधीर मिश्रा के लॉकडाऊन नियमों को तोड़ने का क्या है पूरा मामला, सामने आकर खुद बताई सारी सच्चाई

Advertisment

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कलकत्ता मेल, ये साली ज़िंदगी जैसी गंभीर और विषयपरक फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्रा इन दिनों अचानक से चर्चा में आ गए। लेकिन अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि लॉकडाऊन नियमों के उल्लंघन को लेकर। जी हां….अब चलिए विस्तार से आपको मामला समझा देते हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया पूरा मामला

दरअसल, एक वीडियो वायरल होने के बाद ये पूरा मामला सामने आया है। एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस किसी की पिटाई करती नज़र आ रही है। और जिसकी पिटाई हो रही है वो एक मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा से मिलता जुलता है। लिहाज़ा इस वीडियो को शेयर करते हुए इस शख्स ने कैप्शन में लिखा -

सुधीर मिश्रा को फटके मिले, सोशल डिस्टैन्सिंग नॉर्म का पालन नहीं करने के लिए. यह उनकी सच्चाई है – कोरोना से लड़ने के लिए योगदान दूर की बात, ये लोग सहयोग तक नहीं करते.'

शेयर करते ही वायरल हुई वीडियो तो आया सुधीर मिश्रा का जवाब

जैस ही वीडियो शेयर हुई तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी। जिसके बाद सुधीर मिश्रा ने इस पर शेयर वाले शख्स को करारा जवाब दिया है। उन्होने ट्विटर पर लिखा -

अबे, किसी से ऐसे मार खा सकता हूं क्या? हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या? (वैसे, बाय द वे, ज़्यादा गोरा है, पीछे बाल पूरे हैं, मोटा है, और चाल में लचक नहीं है) ‘भक्त’ खुश हैं वो तो समझ में आया, जो पसंद करते हैं वो अपुन का स्टाइल नहीं पहचानते.'

सुधीर मिश्रा बस यही तक नहीं रुक बल्कि उन्होने आगे कहा -

मुझे काफी हंसी आ रही है लोग सोच रहे हैं कि बिना किसी रिएक्ट के मैं पिट जाऊंगा। हर सफेद बालों वाला लंबा आदमी मैं नहीं हूं। मैं ट्रोल ब्रिगेड की खुशी देखकर हैरान हूं। कितना घटिया है यह। जो भी यह कायर है, जो इस तरह से मार खाता है, यह मैं नहीं हूं, बीमार मानसिकता वालों। जिंदगी में करने के लिए कुछ अच्छा काम ढूंढो।'

अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं सुधीर मिश्रा 

आपको बता दें कि सुधीर मिश्रा अपने विचारों और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। और अक्सर उनके बयान विवाद पैदा कर देते हैं। खासतौर से समसामयिक विषयों पर वो अपनी राय ज़रूर रखते हैं। और अब जब उन पर सवाल उठे तो वो बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे बल्कि सामने आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया। 

और पढ़ेंः जानिए ‘क्वारंटाइन’ में रहने वाले भगवान की कहानी…14 दिनों तक चलता है इलाज

Advertisment
Latest Stories